Home Blog Page 1017

ऑड-ईवन रिटर्न्स इन दिल्ली

राजधानी दिल्ली में नवम्बर से फिर ऑड-ईवन नियम लागू होगा। दिवाली के महीने में प्रदूषण से बचने के लिए इस नियम को फिर शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को की। उन्होंने प्रदूषण की शिकायत के लिए वार रूम स्थापित करने का भी ऐलान किया है। प्रदूषण पर सात प्वाईंट एक्शन प्लान की घोषणा सीएम ने की है।

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लोगों को धूल के नुक्सान से बचाने के लिए  सरकार की तरफ से ”फ्री मास्क” मुहैया करवाए जाएंगे। इसके आलावा छोटी दिवाली पर लेज़र शो का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रयोजन लोगों को पठाखे जलाने से रोकना है।

केजरीवाल ने बताया कि शहर में उड़ती धूल से लोगों को बचाने के लिए जल छिड़काव लिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली के बड़े हिस्से में धुल से लोग बहुत परेशान रहते हैं और ज़रा सी हवा में ही घर धूल से भर जाते हैं। उत्तम नगर, द्वारका मोड़ जैसी जगहों में यह समस्या बहुत विकराल है।

इसके अलावा आप सरकार ने कूड़ा जलाने से लोगों को रोकने के लिए मार्शल तैनात करने की भी घोषणा की। प्रदूषण पर सात प्वाईंट एक्शन प्लान की घोषणा सीएम ने की है। सरकार इसके अलावा मुफ्त पौधे भी जनता में बांटेगी ताकि शहर में हरियाली का दायरा बढ़ाया जा सके।

केजरीवाल ने ऑड-ईवन योजना फिर लागू करने का ऐलान किया और यह नियम ४ से १५ नवंबर के बीच लागू होगा। सीएम ने कहा – ”नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है, इस वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है।  हम प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार के साथ अपने स्तर पर काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठ नहीं सकती है।”

गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल में हादसा : १२ की मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में १२ लोगों की मौत हो गयी है। विसर्जन के दौरान भरी होने से नाव पलट गयी जिससे यह हादसा हुआ। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को ४-४ लाख रुपये मुआवज़ा देने का एलान किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त नाव में काफी संख्या में लोग सवार थे। इसी दौरान नाव पटल गई और कई लोग डूब गए। जानकारी के मुताबिक हादसे में गणपति विसर्जन के लिए गए १२ लोगों की मौत हो गई जबकि ६ लोगों को बचा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक दो नावों में कुल १७ लोग सवार थे। हादसे में राहत और बचाव दल ने ६ लोगों को बचा लिया गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को ४-४ लाख रुपये मुआवज़ा देने का एलान किया है।

इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नौका पलटने की घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। घटना के लिए ज़िम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रेप आरोपी भाजपा नेता चिन्मयानंद से एसआईटी की पूछताछ

पीड़िता लड़की के आरोपी से पूछताछ न करने पर जबरदस्त विरोध और मीडिया में मामला आने के बाद आखिर रेप के आरोपी भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से एसआईटी के पूछताछ किये जाने की खबर है। यह पूछताछ गुरूवार शाम से शुरू होकर रात तक करीब सात घंटे चली है। खुद को पीड़िता कहने वाली लड़की और उनके मित्र ने तीन दिन पहले ही प्रमाण के तौर पर एक पेन ड्राइव एसआईटी को सौंपी थी जिसके बाद यह पूछताछ हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेष जांच दल ने चिन्‍मयानंद के घर के कुछ हिस्‍से को भी सीज कर दिया है। चिन्‍मयानंद से पूछताछ के बाद एसआईटी ने यह कार्रवाई की है। कहा गया है कि सुबह करीब ४ बजे पुलिस के साथ एसआईटी के सदस्‍य चिन्‍मयानंद के घर दिव्‍य धाम पहुंचे और उनके कमरे को सीज कर दिया। दावा किया गया था कि चिन्‍मयानंद के मसाज वाला ”विडियो” यहीं पर बनाया गया था।

तमाम आरोपों के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोइ कार्रवाई नहीं की थी जिसका लड़की ने जबरदस्त विरोध किया था और कहा था कि यह कहाँ का न्याय है कि शिकायतकर्ता से तो एसआईटी १४-१४ घंटे पूछताछ करती है, रेप के आरोपी पर नरमी बरती जाती है क्योंकि वो बहुत ताकतवर और प्रभावशाली है। अब आखिर इसका असर हुआ दिखता है और भाजपा नेता और इस मामले के आरोपी चिन्मयानन्द से पूछताछ हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेष जांच दल ने गुरुवार की शाम करीब ६.२० बजे शुरू  शुरू की जो सात घंटे चलकर आधी रात एक बजे के करीब ख़तम हुई। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि चिन्मयानंद से वह सभी सवाल किए गए, इसे लेकर पीड़िता और उसके परिवारवालों ने आरोप लगाए थे।

उधर चिन्मयानंद के वकील ने कहा – ”हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और दुबारा  भी आना पड़ सकता है।” याद रहे चिन्मयानन्द के लोग रेप के आरोप को ”झूठ और ब्लैकमेलिंग की कोशिश” बताते रहे हैं।

यह भी सच है कि यूपी पुलिस ने चिन्मयानंद से सवाल किए, लेकिन रेप के मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। आरोपी चिन्मयानन्द मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल) कराया था। एसआईटी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँची थी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के एक पैनल ने छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण किया।

पिछले कुछ दिन से चिन्मयानंद की सूरत से मेल खाने वाले एक व्यक्ति (जिसके चिन्मयानन्द होने का दावा किया गया है) का एक लड़की से मालिश कराने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो अपलोड की कैपशन में लिखा है कि ”मालिश कर रही लड़की ने वह वीडियो अपने चश्मे में लगे कैमरे से बनाया है।”

उधर चिन्मयानंद के वकील वीडियो को फर्जी बता रहे हैं और उनका आरोप है कि ”इसे एडिट करके बनाया गया है और इसके पीछे मंशा ब्लैकमेल कर धन ऐंठना है।” वैसे चिन्मयानंद के वकील ने थाने में अज्ञात मोबाइल नंबर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने के आरोप के साथ मामला दर्ज कराया हुआ है।
गौरतलब है कि स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने २४ अगस्त को एक वीडियो वायरल करके दावा किया था – ”एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और मेरे और मेरे परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है।” इसके बाद लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जिसे पुलिस ने दर्ज ही नहीं किया। हालांकि बाद में जब विरोध के स्वर उठे तो पुलिस ने चिन्मयानंद के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। बाद में छात्रा अपने एक मित्र के साथ राजस्थान के दौसा स्थित एक होटल में मिली थी।

लम्बे समय तक चलेगी मंदी : मनमोहन

आज से दस साल पहले भयंकर मंडी के दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था को ज़िंदा रखने वाले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने गुरूवार को कहा कि देश में मंदी का दौर अभी लंबा चल सकता है। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच कदमों को उठाने से मौजूदा अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है।

कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व पीएम ने पत्रकारों से बातचीत में मौजूदा आर्थिक स्थिति के लिए नोटबंदी और जीएसटी जैसे सरकारी कदम को जिम्मेदार बताया है। पूर्व पीएम ने एक दैनिक अखबार को भी इंटरव्यू दिया जिसमें आर्थिक स्थिति को लेकर बात की।

मनमोहन ने कहा कि पांच तरीकों को लागू करने से पहले यह स्वीकार करना होगा कि देश मंदी के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार को एक्स्पर्ट्स और सभी स्टेकहॉल्डर्स से खुले दिमाग से बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार का कोई फोकस्ड अप्रोच नहीं दिखाई दे रहा है।

मनमोहन सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि मोदी सरकार को हेडलाइन मैनेजमेंट की आदत से बाहर आना होगा। सिंह ने पांच तरीके बताए हैं जिसमें पहला है कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि भले ही थोड़े समय के लिए कर का नुकसान भी हो। दूसरे कदम के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार को ग्रामीण खपत को बढ़ाने और कृषि सेक्टर को फिर से जीवित करने के लिए नए तरीकों को खोजना होगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कांग्रेस मेनिफेस्टो में ठोस विकल्प दिए गए हैं। इसमें कृषि बाजारों को मुफ्त करना होगा जिससे लोगों के पास पैसा आ सके।

पूर्व पीएम ने तीसरे कदम के बारे में बताया कि पूंजी निर्माण के लिए कर्ज की कमी को दूर करना होगा। चौथा उपाय कपड़ा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और किफायती आवास जैसे प्रमुख क्षेत्रों को पुनर्जीवित करना है। पांचवे उपाय को लेकर कहा कि हमें अमेरिका-चीन में चल रहे ट्रेडवॉर के चलते खुल रहे नए निर्यात बाजारों को पहचानना होगा। याद रखना चाहिए कि साइक्लिक और स्ट्रक्चरल दोनों समस्याओं का समाधान जरूरी है। तभी हम 3-4 साल में उच्च विकास दर को वापस पा सकते हैं।

जाधव को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस नहीं : पाक

पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस देने से साफ़ इनकार कर दिया है। आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान ने कुछ समय पहले जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस नहीं मिलेगा। अभी भारत की तरफ से पाकिस्तान के इस ब्यान पर कोइ प्रतिक्रिया नहीं आई है। याद रहे जाधव पर पाकिस्तान ने आतंकवाद, जासूसी और उनके देश में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं जिसके बाद पाकिस्तान की अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई है।

जाधव साल २०१६ से पाकिस्तान की हिरासत में हैं और २०१७ में उन्हें एक फौजी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इसी २ सितंबर को जाधव से पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया ने अज्ञात जगह पर मुलाकात की थी। यह मुलाकात एक सबजेल में कराई गई और निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से अधिकारियों को उनसे मिलने दिया गया।

पहले भारतीय राजनयिक की मीटिंग पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुख्य ऑफिस में तय की गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने बाद में किसी अज्ञात स्थान पर मुलाक़ात कराई।पाकिस्तान के नए ब्यान पर अभी भारत ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है।

राहुल आऊट, रोहित, आश्विन इन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी को जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुने गए हैं जबकि आफ फ़ार्म बल्लेबाज केएल राहुल टीम से बाहर कर दिए गए हैं। अनुभवी स्पिनर आर आश्विन और ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है।

आज घोषित की गयी टीम से पिछले समय से खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर कर दिया गया है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट में नया चेहरा होंगे। रोहित शर्मा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। लिस्ट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों के नाम हैं। स्पिन विभाग में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव हैं जबकि जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी के जिम्मे तेज आक्रमण रहेगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच २ अक्टूबर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। वहीं दूसरा १० अक्टूबर से पुणे में और तीसरा १९ अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को २ मैचों की सीरीज में २-० से हराकर १२० प्वाइंट्स हासिल किए थे। भारत अभी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , ईशांत शर्मा, शुभमन गिल।

भाजपा राज्यों के ही विरोध से मजाक बन रहा नया मोटर व्हीकल क़ानून !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात सहित भाजपा शासित राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तराखंड में ही नए ”मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट” का विरोध होने से यह कानून मजाक बनता जा रहा है और इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। अपनी ही पार्टी भाजपा शासित राज्यों में इसके विरोध से परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खासे आहत दिख रहे हैं। कांग्रेस राज्य और बंगाल तो खैर इस कानून में भारी भरकम जुर्माना राशि का विरोध कर ही रहे हैं।

यह आश्चर्य की बात है कि भाजपा शासित और पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात तक में इस कानून को ”जनविरोधी” मानते हुए बहुत हल्का करके लागू किया जा रहा है। भाजपा शासित ही महाराष्ट्र की सरकार ने तो इसे लागू करने से ही मना कर दिया है और केंद्र सरकार से सवाल भी उठाया है। कर्नाटक के येद्दियुरप्पा सरकार ने भी ”गुजरात मॉडल” का अध्ययन करने की अपने अफसरों को हिदायत दी है।

इस सारे मामले में राजनीतिक पेंच भी जुड़ रहा है। सारा का सारा ठीकरा राजनीतिक रूप से परवहन मंत्री नितिन गडकरी पर आ पड़ा है। वही उठ रहे सवालों पर जवाब भी दे रहे हैं। गुजरात में इस कानून को हल्का करके लागू करने की खबर के बाद गडकरी बहुत आहत दिखे हैं। गडकरी का कहना है कि कोई भी राज्य मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट में बदलाव नही कर सकता है। गडकरी ने एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में कहा – ”मैंने राज्यों से जानकारी ली है। अभी तक कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जिसने कहा हो कि इस कानून को लागू नहीं करेंगे। कोई भी राज्य इस कानून से बाहर नहीं जा सकता।”

क़ानून को सड़क हादसों से निपटने और नियम कायदे से वाहन चलाने के लिए जहाँ बहुत उपयोगी मानने वालों की कमी नहीं, वहीं इसमें भारी भरकम जुर्माने का भी जबरदस्त विरोध हो रहा है। समर्थकों का कहना है कि कड़े क़ानून जुर्माने से देश में नियम तोड़ने वाले ”लाइन” पर आ सकते हैं। कुछ मामलों में लोग अपने वाहन वहीं छोड़ कर चले गए और एकाध घटना में अपनी बाइक ही जला दी। विरोध करने वालों का कहना है कि सरकार अपने ही नागरिकों को इस क़ानून के जरिये आर्थिक रूप से ”प्रताड़ित” कर रही है।

नए यातायात नियमों को लेकर ज्यादातर जनता के तेवर विरोधी दिख रहे हैं। यह विरोध भाजपा शासित राज्यों के ही इस क़ानून के खिलाफ खड़े हो जाने या इसे कमजोर करके लागू करने से और दिलचस्प स्थिति में पहुँच गया है।

मोदी सरकार के बनाए यातायात कानून को मोदी के गृह राज्य गुजरात में ही सरकार ने संशोधन कर जुर्माने की राशि घटा दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पीएम के गृह राज्य में उनकी ही पार्टी की सरकार इस कानून को लोगों पर बोझ मान रही है तो इसे कैसे जनता के हक़ में माना जा सकता है। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का कहना है – ”हमारी सरकार ने नए यातायात नियमों की धारा ५० में बदलाव किया है और जुर्माने की राशि को कम कर दिया है।”

सिर्फ कांग्रेस सरकारें इस कानून को नहीं मानती तो कहा जा सकता था था कि का फैसला राजनीतिक है। लेकिन भाजपा की ही सरकारें विरोध में खड़ी हो गईं हैं तो भाजपा कांग्रेस को कोसने से भी रही। वैसे देश भर में अब तक नौ राज्यों ने ही नए यातायात नियम को लागू किया है।

महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार है जिसने इस क़ानून को लागू करने से ही मना कर दिया है। यहाँ भी दिलचस्प यह है कि महाराष्ट्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का गृह राज्य है। इस सारे मसले में गडकरी का आहत होना समझ भी आता है। कांग्रेस वाले तो मजाक में कह ही रहे हैं कि भाजपा की ”भीतरी राजनीति” में गडकरी को नए मोटर व्हीकल क़ानून के बहाने जनता का विरोध सहने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है।

उन्नाव जिले में एचपी गैस रीफिलिंग प्लांट में आग, ५ झुलसे

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के गैस रीफिलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद आग लगने से पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। हटना गैस रिसाव के बाद टैंक फटने से उसमें भीषण आग लग जाने से हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। करीब पांच लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां वहां आग बुझाने पहुँच गईं।
पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। घटना के बाद एहतियात के नाते लखनऊ-कानपुर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। आग कई किलोमीटर के इलाके में  फैल सकती है। दही चौकी क्षेत्र के कई गांव खाली करा लिए गए हैं। आसपास की लगभग दस फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। बताया जा रहा है कि टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद धमाका हुआ। अभी तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

पैंगोंग के पास भिड़े भारत-चीन सैनिक

धारा ३७० ख़त्म करने के बाद पाकिस्तान के साथ भारत की तनातनी के बीच चीन और भारत के सैनिकों के भिड़ने की खबर है। काफी देर तक दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और तनाव रहा। बाद में बातचीत से मसला सुलझाया गया और अब वहां शांति है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख में काफी देर तक पेट्रोलिंग को लेकर आपस में भिड़ गए। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच काफ़ी देर तक धक्का-मुक्की होती रही और तनाव रहा। यह घटना १३४ किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे की है। गौरतलब है कि झील के एक तिहाई हिस्से पर चीन का नियंत्रण है। भारतीय सेना ने कहा है कि बातचीत के बाद मसला सुलझा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना तब घाटी जब भारतीय सैनिक वहां पेट्रोलिंग कर रहे थे।

 इसी दौरान चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिक वहां पहुँच गए और भारतीय सैनिकों की वहां मौजूदगी का विरोध करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। टीवी क्लिप्स में दिखाया गया है कि यह जगह बिलकुल झील के पास की है और दोनों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की चल रही है।

अब दोनों ही तरफ से वहां पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। दो साल पहले  सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा पर डोकलाम में भी दोनों देशों के बीच काफी दिन तक तनातनी रही थी। करीब ७३ दिन तक एक-दूसरे के सामने टिके रहने के बाद सैनिक वहां से हटे थे। सेना ने कहा कि विवाद निपटने  दोनों के बीच एक मैकेनिज्म है जिसके तहत बातचीत कर मसला ख़त्म हो गया है।

लखनपुर में हथियारों समेत ३ आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने और धारा ३७० हटाने के बाद अब तक की सबसे बड़ी संभावित आतंकी वारदात की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक लखनपुर नाके पर इस ट्रक को चौकन्ने सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। इस ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें बड़ी मात्रा में हथियार मिले। हथियार समेत ले जाए जा रहे ट्रक के चालक और दो अन्य लोगों (आतंकी या उनके मददगारों) को पकड़ लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक से छह एके४७ राइफल बरामद की गयी हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। आशंका है कि यह हथियार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ले जाए जा रहे थे। इसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं। हालांकि पूछताछ के बाद ही पूरा सच सामने आ पायेगा।