Home Blog Page 1015

‘शोले’ के कालिया विजू खोटे का निधन

‘शोले’ फिल्म में कालिया के रोल से देश भर में लोकप्रिय हुए वरिष्ठ अभिनेता विजू खोटे का सोमवार को निधन हो गया। काफी समय से अस्वस्थ चल रहे खोटे ने अपने करियर में करीब ३०० फिल्मों में काम किया। वे हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों के भी अभिनेता थे।

करीब ७८ साल के खोटे बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेताओं में एक थे। खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सुबह अपने मुंबई के घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। खोटे के निधन पर तमाम कलाकारों ने गहरा दुःख जताया है। उनके फैन्स ने भी सोशल मीडिया ने उनके निधन पर शोक जताया है।

गौरतलब है कि खोटे ”शोले” फिल्म में कालिया के आइकॉनिक कैरेक्टर के बाद इतने लोकप्रिय हुए कि आम जीवन में भी लोग फिल्म में गब्बर सिंह (अमज़द खान) का उन्हें लेकर कहा गया ”तेरा क्या होगा कालिया” का डायलॉग आज तक दोहराते हैं। बेशक खोटे ने मराठी और हिंदी की करीब ३०० फिल्मों में काम किया, कालिया उनका नाम ही पड़ गया।

खोटे ने १९६४ में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। ”शोले” के अलावा उन्हें ”अंदाज अपना अपना” में भी उनके कैरेक्टर के लिए याद किया जाता है। विजू की आखिरी फिल्म ”जाने क्यों दे यारो” थी, जो पिछले साल रिलीज हुई थी।

कश्मीर मुठभेड़ में ३ आतंकी ढेर

लंबे समय के बाद कश्मीर में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसके अलावा दो और घटनाएं जम्मू कश्मीर में हुई हैं। इनमें एक घटना में श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकेहैं जबकि जम्मू इलाके के रामबन में दो संदिग्धों ने एक बस रोकने की कोशिश की  जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने सुबह से चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। गांदरबल के नारानाद जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों के पाकिस्तानी होने की आशंका है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।

उधर रामबन के बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ की खबर है।  रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे दो  संदिग्ध लोगों ने बटोट राष्ट्रीय राजमार्ग २४४ पर एक बस रोकने की कोशिश की। हालांकि, ख़तरा भांप  चालाक ने बस नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को खतरे की सूचना दी। इसके बाद क्विक रिस्पांस टीम वहां पहुँची तो गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने इसका करारा जवाब दिया है।
अभी तक की ख़बरों के मुताबिक आतंकी संदिग्ध चकवा नाले में छिप गए हैं। सेना ने सारा इलाका घेर लिया है। सेना और पुलिस ने धार्मुंड गांव और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी कीहुई है और दोनों संदिग्धों (जिनके आतंकी होने की आशंका है)  की तलाश की जा रही है। अतिरिक्त बल इलाके में भेजा गया है ताकि आतंकियों को ढेर किया जा सके।

एक और घटना श्रीनगर के नवाकदल की है जहाँ सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला हुआ है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन लॉंच कर दिया गया है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली योजना

चुनाव को देखते हुए आप सरकार की दिल्ली में धड़ाधड़ जनलाभ वाली योजनाओं की घोषणा की कड़ी में बुधवार को किरायदारों के लिए प्री-पेड बिजली योजना का ऐलान किया। राजधानी में अब किरायदारों को भी यूनिट छूट का लाभ मिलेगा।

एक प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अरविन्द केजरीवाल ने यह घोषणाएं करते हुए कहा – ”दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को फायदा नहीं मिल रहा था। एक बिल्डिंग में ३-४  किरायेदार होते हैं और वे एक मीटर लेते हैं, तो हाई स्लैब में बिल आ जाते हैं। कई जगह ८-१० रुपये यूनिट किरायेदारों से वसूला जाता था।”

केजरीवाल ने कहा कि किरायेदारों को दिल्ली सरकार की सस्ती बिजली का लाभ नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा – ”कानून में यह था कि मकान मालिक से किरायेदारों को एनओसी लेना पड़ता था। अब एनओसी नहीं लेना पड़ेगा। इन किरायेदारों के घरों में  प्रीपेड मीटर लगेंगे और सिर्फ दो कागज रेंट एग्रीमेंट या रेंट रिसीप्ट के अलावा उस पते पर रेजीडेंट आई कार्ड चाहिए होगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तीन नंबर दे रही है। ”आपके घर आकर मीटर लगाए जाएंगे। आज ऑर्डर जारी कर रहे हैं कि मीटर पर स्टीकर लगाएंगे। इससे मकान मालिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। साढ़े चार साल की देरी इसलिए हुई क्योंकि ये प्रीपेड मीटर अभी आए हैं। इनकी चेकिंग भी हो रही थी।”

सीएम ने बताया कि इन नंबरों पर फोन कर किरायेदार घर बैठे मीटर लगवा सकते हैं – बीएसईएस यमुना का नंबर : १९१२२, बीएसईएस राजधानी का नंबर : १९१२३ और टाटा का नंबर : १९१२४ रहेगा।

उन्होंने बताया कि तीन हजार रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट होगा और कुछ लाइन चार्ज भी लगेगा। नॉर्मल मीटर वाले नियम यहां भी लगेंगे। मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना में मीटर में प्रोग्रामिंग इस तरह होगी कि २०० यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी जबकि ४०० यूनिट तक आधा रेट लिया जाएगा।

चिन्मयानन्द मामले में पीड़िता गिरफ्तार, १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली उनके स्वामित्व वाले कालेज की लॉ छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी ने छात्रा को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। याद रहे चिन्मयानन्द ने एसआईटी के सामने ”अपने किये पर” शर्मिंदगी व्यक्त की थी।

गौरतलब है कि इस छात्रा ने चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे और अपने मित्र के जरिये एसआईटी को यौन उत्पीड़न के सबूत के दावे के रूप में एक पेन ड्राइव भी सौंपी थी।

इस बीच पीड़ित छात्रा के वकील ने उसकी गिरफ्तारी पर हैरानी जताई है और कहा है कि वे इसके खिलाफ अपील दायर करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता को सात जवानों की सुरक्षा मिली हुई है ऐसे में उसे गिरफ्तार करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी कहना कठिन है, जबकि वो पीड़िता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसआईटी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया। छात्रा को मेडिकल के लिए ले जाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने छात्रा को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि चिन्मयानंद के सहयोगियों ने छात्रा पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया था। फिरौती का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद छात्रा और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था।

मंगलवार को चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा ने हाईकोर्ट से लौटकर एडीजे प्रथम न्यायालय में एसआईटी की अब तक की जांच रिपोर्ट तलब करने और अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली तारीख २६ सितंबर तय की थी। कल छात्रा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी तय है।

ग्वालियर में मिग-२१ क्रैश, पायलट सुरक्षित

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को एक मिग -२१ क्रैश हो गया है। इस हादसे में हालाँकि दोनों पायलट सुरक्षित बताये गए हैं। यह हादसा करीब ११ बजे हुआ है।
हादसे के बाद मिग में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह मिग-२१ ट्रेनर एयरक्राफ्ट था। हादसे के वक्त मिग में दो पायलट सवार थे और दोनों ही सुरक्षित बताये गए हैं।
हादसे के बाद मिग ज़मीन पर जा गिरा और उसमें आग लग गयी। अभी यह मालुम नहीं है कि मिग कहाँ गिरा और उसके गिरने से कोइ नुक्सान तो नहीं हुआ।

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड

अपने अभिनय से दुनिया भर में धाक जमाने वाले प्रसिद्द बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट में यह जानकारी दी है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अभिनय की दुनिया में भरता में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है। उनसे पहले ४९ कलाकारों को यह आवार्ड हासिल हुआ है। इस पुरस्कार के अभी तक के विजेता निम्नलिखित हैं –

वर्ष पुरस्कार विजेताओं के नाम क्षेत्र
1969 देविका रानी अभिनेत्री
1970 बीरेंद्र नाथ सरकार निर्माता
1971 पृथ्वीराज कपूर (मरणोपरांत) अभिनेता
1972 पंकज मलिक संगीत निर्देशक
1973 सुलोचना (रुबी मायर्स) अभिनेत्री
1974 बी. एन.रेड्डी निर्देशक
1975 धीरेन्द्र गांगुली अभिनेता, निर्देशक
1976 कानन देवी अभिनेत्री
1977 नितिन बोस चलचित्रकार, निर्देशक, पटकथालेखक
1978 रे चंद्रा (आर.सी.) बोराल संगीत निर्देशक, निर्देशक
1979 सोहराब मोदी अभिनेता, निर्देशक, निर्माता
1980 पी. जयराज अभिनेता, निर्देशक
1981 नौशाद अली संगीत निर्देशक
1982 एल. वी.प्रसाद अभिनेता, निर्देशक, निर्माता
1983 दुर्गा खोटे अभिनेत्री
1984 सत्यजीत रे निर्देशक
1985 वी. शांताराम निर्देशक, निर्माता, अभिनेता
1986 बी. नेगी रेड्डी निर्माता
1987 राजकपूर अभिनेता, निर्देशक
1988 अशोक कुमार अभिनेता
1989 लता मंगेशकर पार्श्व गायिका
1990 अक्किनेनी नागेश्वर राव अभिनेता
1991 भालचंद्र गोविंद पेंढकर निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक
1992 डॉ. भूपेन हजारिका निर्देशक
1993 मजरूह सुल्तानपुरी गीतकार
1994 दिलीप कुमार (यूसुफ खान) अभिनेता
1995 डॉ. राजकुमार अभिनेता
1996 शिवाजी गणेशन अभिनेता
1997 कवि प्रदीप गीतकार
1998 रवि चोपड़ा निर्देशक, निर्माता
1999 ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशक
2000 आशा भोंसले पार्श्व गायिका
2001 यश चोपड़ा निर्देशक, निर्माता
2002 देव आनंद (देवानंद) निर्देशक, निर्माता, अभिनेता
2003 मृणाल सेन निर्देशक
2004 अदूर गोपालकृष्णन निर्देशक
2005 ब्रज भूषण चतुर्वेदी निर्देशक
2006 श्याम बेनेगल निर्देशक
2007 मन्ना डे पार्श्व गायक
2008 वी.के. मूर्ति चलचित्रकार
2009 डी. रामानायडू निर्माता
2010 के. बालाचंदर निर्देशक
2011 सौमित्र चटर्जी अभिनेता
2012 प्राण कृष्ण सिकंद अभिनेता
2013 गुलजार कवि, फिल्म निर्माता
2014 शशि कपूर अभिनेता
2015 मनोज कुमार अभिनेता
2016 कसीनथुनी विश्वनाथ निर्देशक
2017 विनोद खन्ना अभिनेता

देश के कई हिस्सों में भूकंप, पीओके के मीरपुर में ५ की मौत

देश के कई हिस्सों में मंगलवार शाम करीब ४.३१ बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप का एपिसेंटर पाकिस्तान बताया गया है। जम्मू कश्मीर में भी यह तेज झटके महसूस किये गए हैं। अभी तक भारत में कहीं से जान-माल के नुक्सान की कोइ खबर नहीं मिली है हालाँकि पाकिस्तान में भूकंप के नुक्सान की खबर है। वहां कई जगह सड़कों में दरारें आ गयी हैं और वाहन पलट गए हैं। वहां बड़े पैमाने पर नुक्सान की खबर है।  पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के मीरपुर में ५ लोगों की मौत होने की खबर है। यह तादाद और ज्यादा होने की आशंका है।

पाकिस्तान में कई भवन और घर गिर गए हैं। कम से कम १०० लोगों के घायल होने की खबर है। वहां नुक्सान ज्यादा हो सकता है। कई घर गिर गए हैं और आशंका जताई गयी है कि कई लोगों की जान भी गयी है।

झटके दो बार महसूस किये गए। पाकिस्तान का जाटलान रहा भूकंप का केंद्र। पंजाब में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 नापी गई। भूंकम्प का ख़तरा महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल आये।

भूकंप के झटकों का असर दिल्ली एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में भी महसूस किये गए। पाकिस्तान सीमा से सटे जम्मू कश्मीर के राजौरी और पूंछ के हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। इसके अलावा पंजाब के अमृतसर और बटाला आदि में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए।

हिमाचल के ऊना, कांगड़ा, धर्मशाला, चंबा, आदि जगहों पर भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को ४.३२ बजे के आसपास झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। खबरों के मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए।

India Met. Dept.
@Indiametdept
Earthquake of Magnitude:6.3, Occurred on:24-09-2019, 16:31:58 IST, Lat:32.9 N & Long: 73.7 E, Depth: 40 Km, Region: Pakistan – India (J & K ) Border region

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ गए सोनिया, मनमोहन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ सोमवार को वरिष्ठ पार्टी नेता पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे। चिदंबरम मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं। उन्हें आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल तिहाड़ में बंद हैं, हालाँकि कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार बदले की भावना से चिदंबरम और अन्य कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित कर रही है।

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मिलने पहुंचने के वक्त चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी तिहाड़ जेल परिसर में थे। कार्ति ने कहा – ”मेरे पिता और मेरा परिवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि वो उनसे मिलने आए और उनका समर्थन किया।”

अभी यह मालूम नहीं कि दोनों वरिष्ठ नेताओं की चिदंबरम से कोइ बात हुई या नहीं या क्या हुई, लेकिन इस मुलाकात को कांग्रेस की तरफ से चिदंबरम के प्रति पूर्ण समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि चिदंबरम पर वित्त मंत्री रहते साल २००७  में रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया को ३०५ करोड़ रुपये लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाने का आरोप है।  इस मामले में चिदंबरम सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।

आप हमारे पीएम हैं, किसी के चुनाव स्टार कैम्पेनर नहीं : आनंद शर्मा

कांग्रेस ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में ”हाउडी मोदी” कार्यक्रम में ट्रम्प को दोबारा जीताने वाली पीएम मोदी की टिप्पणी पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है। पार्टी ने कहा कि ”पीएम नरेंद्र मोदी को याद रखना चाहिए कि वो वहां हमारे प्रधानमंत्री बनकर गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर नहीं गए हैं।”

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आनंद शर्मा ने इस कार्यक्रम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार बताते हुए इसे भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है। शर्मा ने कार्यक्रम पर सवाल उठाया और कहा – ”पीएम को याद रखना चाहिए कि वो वहां हमारे प्रधानमंत्री बनकर गए हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं।”

एक के बाद एक ट्वीट करके कांग्रेस नेता ने कहा – ”प्रधानमंत्रीजी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में हस्तक्षेप न करने के भारतीय विदेश नीति के सम्मानित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। ये भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए बहुत बड़ा झटका है।”

एक और ट्वीट में शर्मा ने लिखा – ”अमेरिका के साथ हमारे संबंध सदैव रिपब्लिकन और डेमोक्रेट को लेकर एक जैसे रहे हैं। ट्रंप के लिए आपका सक्रिय अभियान भारत और अमेरिका, दोनों संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है।”

आनंद ने लिखा – ”याद रखिए कि आप अमेरिका हमारे प्रधानमंत्री के रूप में गए हैं न कि अमेरिकी चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में।”

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ तो की लेकिन साथ ही ट्रंप के साथ साझे मंच मन नैरा दे दिया था –  ”अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार।”
आनंद शर्मा का ट्वीट –

@AnandSharmaINC
Our relationship with the United States of America have throughout been bipartisan, vis-à-vis Republicans and Democrats. Your actively campaigning for Trump is a breach of both India and America as sovereign nations and democracies. Anand Sharma✔@AnandSharmaINCReminding you that you are in the USA as our Prime Minister and not a star campaigner in US elections.

अब अमेरिका में मोदी का नारा – ‘एक बार फिर ट्रंप सरकार’

संभवता भारत के इतिहास में पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने किसी अन्य देश के चुनाव के मद्देनजर वहां किसी व्यक्ति विशेष को दोबारा चुनने का नारा दिया। अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित भव्य ”हाउडी मोदी” कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को दोबारा चुनने का नारा दे दिया। आम तौर पर किसी देश के चुनाव में दूसरे देश का पीएम इस तरह किसी को चुनने की बात नहीं कहता क्योंकि चुनाव उस देश का आंतरिक मामला माना जाता है।

ह्यूस्टन में ”हाउडी मोदी” कार्यक्रम में मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा – ”विश्व की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा वजूद है।  राष्ट्रपति ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं। मुझे राष्ट्रपति ट्रंप में अपनापन दिखता है। ट्रंप अद्भुत और अभूतपूर्व हैं। अरबों लोग ट्रंप के एक-एक शब्द को फोलो करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की अर्थव्यस्था को मजबूत बनाया है।”

इस कार्यक्रम को अमेरिका में राष्ट्रपति के आने वाले चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।  वहां बड़ी संख्या में भारतवासी हैं लिहाजा ट्रम्प के लिए उनके वोट काफी महत्व रखते हैं। मोदी ने अपने भाषण में नारा दिया – ”एक बार फिर ट्रंप सरकार।”

वैसे अभी तक भारत की विदेश नीति ऐसी रही है कि वह अमेरिका में चुनाव के दौरान कभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में से किसी एक का ऐसे समर्थन नहीं करता। हालांकि मोदी ने ट्रम्प से अपनी ”दोस्ती” निभाते हुए एक तरह से उनके लिए खुला समर्थन जाहिर किया है।

इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शिरकत की। मोदी ने अपने भाषण में संबोधन में भारत और अमेरिकी के बीच गहरे मानवीय संबंधों का जिक्र करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा – ”आज एक विशेष शख्सियत हमारे बीच है और वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इस ग्रह का हर व्यक्ति उनसे परिचित है। उन्होंने सभी जगह गहरी और अमिट छाप छोड़ी है। अमेरिका और अमेरिकी लोगों के प्रति चिंता और अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने की ट्रंप की सोच रही है। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर मजबूत बनाया है और अमेरिका और दुनिया के लिये काफी कुछ हासिल किया है।”

इस मौके पर ”इस्लामिक आतंकवाद” पर दोनों नेताओं ने हमला किया और इसे दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा – ”भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस एतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं।  मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं। हमारे सपने साझे हैं और प्रवासी भारतीयों पर हमें गर्व है। भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”

ट्रंप ने अपने संबोधन में दावा किया – ”अमेरिका में भारत का मुझसे अच्छा दोस्त राष्ट्रपति नहीं रहा।” ट्रंप ने कहा कि ”सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं। इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए हम तैयार हैं।”