Home Blog Page 1012

पहला टेस्ट भारत की झोली में

विशाखापत्तनम टेस्ट के आखिरी दिन ३९५ रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज १९१ रन पर ढेर कर भारत ने मैच २०३ रन से जीत लिया है। लंच तक भारत जीत से महज २ विकेट दूर था। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने क्रमशः ४ और ५ विकेट लिए। इस तरह भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में १-० की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ”मैन ऑफ द  मैच” रहे।

दक्षिण अफ्रीका टीम आज ११/१ रन से आगे खलेने के लिए उत्तरी। कुल ३९५ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने आते ही दो विकेट गंवा दिए। पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन ने थेनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर लिया। अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में यह ३५० वां विकेट था। अब उन्होंने सबसे तेज ३५० विकेट के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मोहम्मद शमी ने टेंबा बवूमा को खाता खोले बगैर बोल्ड कर अफ्रीका के परेशानी बढ़ा दी।

साउथ अफ्रीकी टीम ने मात्र ६० के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। एडन मार्करम ७४ गेंद पर ३९ रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने मार्करम को आउट किया। अगली गेंद पर जडेजा ने केशव महाराज को भी आउट कर दिया। जडेजा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए हालांकि वे हैट्रिक बनाने से चूक गए।

दक्षिण अफ्रीका के डेन पीट और सेनुरन मुथुस्वामी ने पिच पर जमकर भारतीय टीम के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया और नवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। पहले ही सेशन में भारत ने ७ विकेट ले लिए जिसके बाद लंच को डिले करते हुए सेशन का समय १५ मिनट बढ़ा दिया गया। लेकिन भारत ८ के बाद की विकेट इस दौरान नहीं ले पाया जिसके बाद लंच कर दिया गया।

अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्क्रम ने ३९ बनाये जबकि फाफ डुप्लेसिस ने १३ और ब्रूटन ने १० रन बनाये। मुथुसामी ने नावाद ४९ , रवाडा ने १८ और पीट ने ५६ रन बनाये। दोनों विकेट पर काफी देर तक डटे रहे जिससे भारत की जीत में देरी हुई। दोनों ने मिलकर ९१ रन बनाये। वैसे अफ्रीका ने आठ विकेट महज ७० रन पर गंवा दिए थे।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने ५, रविचंद्रन आश्विन ने एक और जडेजा ने  ४ विकेट लिए। भारत ने अब श्रृंखला में १-० की बढ़त बना ली है।

लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के २ डिब्बे रविवार को पटरी से उतर गए, हालांकि एक बड़ा हादसा ताल गया। घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है। किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद से गुजर रही थी और इसी दौरान ट्रेन के दो डब्बों के पहिए पटरी से उतर गए, बताया जा रहा है कि आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया। प्रबंधन ने इस पूरी घटना की जांच के लिए आदेश भी दिए है।

घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुरादाबाद रेल मंडल और बचाव दल सहित स्थानीय पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि शनिवार को भी मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में से गुजर रही एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद ही ट्रेनों का संचालन को बंद करा दिया गया था।

पहले टेस्ट में जीत की दहलीज पर भारत

विशाखापत्तनम टेस्ट के आखिरी दिन भारत ३९५ रन के लक्ष्य का पीछा कर रही  दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज ११७/८ पर रोक कर जीत के करीब पहुँच गया है। अभी लंच हुआ और भारत जीत से महज २ विकेट दूर है। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अभी तक  रविंद्र जडेजा रहे हैं जिन्होंने ४  विकेट लिए हैं। इस तरह भारत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में १-० से बढ़त बनाने के करीब है।

दक्षिण अफ्रीका टीम आज ११/१ रन से आगे खलेने के लिए उत्तरी। कुल ३९५ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने आते ही दो विकेट गंवा दिए। पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन ने थेनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर लिया। अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में यह ३५० वां विकेट था। अब उन्होंने सबसे तेज ३५० विकेट के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मोहम्मद शमी ने टेंबा बवूमा को खाता खोले बगैर बोल्ड कर अफ्रीका के परेशानी बढ़ा दी।

साउथ अफ्रीकी टीम ने मात्र ६० के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। एडन मार्करम ७४ गेंद पर ३९ रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने मार्करम को आउट किया। अगली गेंद पर जडेजा ने केशव महाराज को भी आउट कर दिया। जडेजा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए हालांकि वे हैट्रिक बनाने से चूक गए।

दक्षिण अफ्रीका के डेन पीट और सेनुरन मुथुस्वामी ने पिच पर जमकर भारतीय टीम के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया और नवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। पहले ही सेशन में भारत ने ७ विकेट ले लिए जिसके बाद लंच को डिले करते हुए सेशन का समय १५ मिनट बढ़ा दिया गया। लेकिन भारत ८ के बाद की विकेट इस दौरान नहीं ले पाया जिसके बाद लंच कर दिया गया।

अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्क्रम ने ३९ बनाये जबकि फाफ डुप्लेसिस ने १३ और ब्रूटन ने १० रन बनाये। मुथुसामी ने १९ और पीट ने ३२ रन बनाये हैं। दोनों विकेट पर डटे हैं जिसके भारत की जीत में देर हुई है।

भारत की तरफ से मोहम्मद शामी ने ३ , रविचंद्रन आश्विन ने एक और जडेजा ने ४ विकेट लिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका को ३९५ रन का लक्ष्य

पहले टेस्ट मैच के छोटे दिन भारत ने मैच जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को ३९५  रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने दूसरी पारी आज का खेल ख़तम होने से कुछ ओवर पहले विकेट पर ३२३ रन बनाने के बाद घोषित कर दी। हालाँकि दूसरी पारी में दवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रिका ने ख़राब रोशनी के कारण पहले ख़त्म हुए खेल तक एक विकेट पर ११ रन ही बनाये हैं।

एल्गर जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। चौथे दिन सुबह  दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में ४३१ रन पर आउट हो गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी ४ विकेट पर तेज गति से ३२३ रन बनाकर घोषित कर दी। टीम इंडिया ने पहली पारी ५०२ रन बनाकर घोषित की थी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए ३९५ रन का लक्ष्य मिला। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स एडेन मार्कराम और थिउनिस डी ब्रुईन दूसरी पारी में क्रीज पर हैं। डीन एल्गर सिर्फ २ रन बनाकर जडेजा की गेंद पर पगवाधा हो गए।

इससे पहले ओपनर रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी पारी में शतक लगाकर विश्व रेकॉर्ड बनाया। वे १२७ रन बनाकर आउट हुए। वे बतौर ओपनर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रोहित एक टेस्ट में सबसे ज्यादा १३ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम का रेकॉर्ड  तोड़। अकरम ने १९९६ में जिम्बाब्वे के खिलाफ १२ छक्के लगाए थे। भारतीयों में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं। सिद्धू ने १९९४ में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ ८ छक्के लगाए थे।

चेतेश्वर पुजारा ८१ रन बनाकर आउट हुए। पुजारा का यह २१वां अर्धशतक है। मयंक अग्रवाल ७ रन ही बना सके। कप्तान विराट कोहली ३१ और अजिंक्य रहाणे २७ रन पर नाबाद रहे। जडेजा ने ४० तेज रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट लिए।

एफआईआर दर्ज होने पर बेनेगल ने उठाया सवाल

मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखने वाले ४९ सेलिब्रिटिज़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के फैसले से देश भर में हैरानी तो जताई ही जा रही है बहुत से लोगों ने इसपर सख्त गुस्सा जाहिर किया है। अब चिट्ठी लिखने वाले में एक जाने माने फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने कहा है कि हमने पीएम से एक अपील की, यह कोई धमकी नहीं थी जिससे समाज की शांति भंग होती या शत्रुता पैदा होती।

बेनेगल ने शनिवार को कहा – ”हमने पीएम से अपील की थी कोइ धमकी नहीं दी थी। हम पर एफआईआर क्यों दर्ज की गई? इसका क्या मतलब है?” गौरतलब है कि मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने वाली ४९ हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

जिन लोगों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है उनमें बेनेगल के अलावा रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन जैसी हस्तियां शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानिया अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की तरफ से दायर  किए गए मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त तिवारी ने ये फैसला सुनाया था, जिसके बाद इन सभी हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिवक्ता सुधीर कुमार ने बताया कि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने २०  अगस्त को ये आर्डर पास किया था। मेरी पेटिशन को स्वीकार किया गया था, जिसकी रसीद देकर आज सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

लगभग ५० हस्ताक्षर करने वाले लोगों के नाम पर उन्होंने पेटिशन डाली थी। इस पेटिशन में अधिवक्ता ने इन सभी हस्तियों पर देश की इमेज को खराब करने और पीएम के बढ़िया काम को कम आंकने का आरोप लगाया है। हालांकि देश में अब इन हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर विपरीत प्रतिक्रया आए रही है और इसकी कड़ी निंदा की जा रही है।

सीएम केजरीवाल को धमकी वाले ईमेल, व्यक्ति गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भद्दे और धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अजमेर (राजस्थान) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली सरकार ने पिछले महीने केजरीवाल को आए दो ऐसे ईमेल को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रोगी है और पहले भी कई लोगों को मेल भेज चुका है। बताया गया कि हाल ही में इस व्यक्ति ने गूगल से केजरीवाल की मेल आईडी निकालकर उस पर धमकी भरे मले किए और भद्दे मैसेज भेजे थे।

मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से मिली शिकायत के बाद से ही विभाग ने सक्रियता से मामले की जांच शुरू कर दी थी। धमकियां ईमेल के जरिये भेजी गई थीं, इसलिए पूरा मामला साइबर सेल को भेज दिया गया था। काफी दिनों की जद्दोजहद के बाद पुलिस इस शख्स के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।

केजरीवाल को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी न केवल अरविंद केजरीवाल, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी धमकी मिल चुकी है। यहां तक कि उनकी बेटी को भी धमकी दे चुकी है। इसमें भी एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

रोहित का दूसरी पारी में भी शतक

टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि वे टीम में होंगे या नहीं। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उनपर भरोसा जताया और जब रोहित टीम में आकर मैदान में उतरे तो उनका जलवा देखने लायक था। पहली पारी में शतक बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में भी शनिवार को शतक ठोक दिया। इस तरह एक ओपनर के रूप में पहले ही मैच में दोनों पारियों में शतक बनाने वाले रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए है

टेस्‍ट क्रिकेट के १४२ साल के इतिहास में रोहित से पहले कोइ ओपनर बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्‍तनम टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने १३३ गेंदों का सामना करते हुए ९ चौकों और ४ छक्‍कों की मदद से अपना ५वां टेस्‍ट शतक पूरा किया। उन्‍होंने पहली पारी में १७६ रन बनाए थे।

रोहित दूसरी पारी में १० चौकों और ७ छक्‍कों की मदद से १२७ रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले रोहित ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के मारकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्‍हें केशव महाराज ने क्विंटन डी कॉक के हाथों स्‍टंप कराया। पहली पारी में भी रोहित स्‍टंप हुए थे।

वैसे एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित छठे भारतीय बल्‍लेबाज हैं।  उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्‍कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं। हजारे, कोहली, रहाणे और रोहित ने यह कमाल एक-एक बार किया है जबकि गावस्‍कर ने ३ और द्रविड़ ने २ बार दोनों पारियों में शतक ठोके हैं।

भारत ने अभी तक २८६/४ बनाये हैं। जडेजा शानदार तेज ४० रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत को दूसरा झटका तब लगा जब चेतेश्वर पुजारा ८१ रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। वर्नेन फिलेंडर ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनसे  पहले केशव महाराज ने भारत को शुरुआती झटका देते हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। पहली पारी में शानदार दोहरा शलक लगाने वाले मयंक दूसरी पारी में मात्र ७ रन बनाकर आउट हो गए। भारत की लीड अब ३५९ रन की हो गयी है। कोहली (२३) और रहाणे (०) मैदान में हैं। रहाणे आज ही पिता भी बने हैं और उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है।

मुंबई में रातों-रात काटे पेड़, जबरदस्त विरोध

मुंबई के आरे में पेड़ कटने का मामला गंभीर होता जा रहा है। शुक्रवार की रात पेड़ काटने से लोग बहुत खफा हैं और वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं जिनमें आदिवासी भी शामिल हैं। कोर्ट ने पेड़ काटने की इजाजत दी थी हालाँकि प्रशासन ने रातों-रात बड़ी संख्या में पेड़ काट डाले जिससे लोग भड़क गए। फिलहाल आरे में धारा १४४ लगा दी गयी है।

सरकार के इस फैसले का भाजपा के सहयोगी शिव सेना ने भी जबरदस्त विरोध किया है। उसका कहना है कि मेट्रो तो ठीक है लेकिन पर्यावरण की कीमत पर ऐसा नहीं किया जा सकता। सरकार के लोगों के प्रति व्यवहार पर भी सेना ने जबरदस्त नाराजगी दिखाई है।

कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी सरकार के फैसले का विरोध जताने आरे जा रहे थे लेकिन उन्हें पहली ही रोक लिया गया। निरुपम ने कहा कि मेट्रो का विरोध नहीं है लेकिन सरकार का लोगों के प्रति रवैया बहुत ऐतराज वाला है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पेड़ काटने से मुंबई के पर्यावरण को बहुत नुक्सान पहुंचेगा और यह किसी भी सूरत में नहीं किया जाना चाहिए।

पेड़ काटने के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर गए हैं। इनमें आदिवासी भी शामिल हैं। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने मेट्रो के काम के लिए आरे कॉलोनी में पेड़ की कटाई के विरोध में प्रदर्शन किया है। मुंबई पुलिस ने इसे देखते हुए शनिवार को मेट्रो निर्माण स्थल के पास सीआरपीसी की धारा १४४ लगा दी है।

गौरतलब है कि मेट्रो स्टेशन के एक शेड के लिए पर्यावरण कार्यकर्ताओं सहित करोड़ों लोग पेड़ काटने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह से पेड़ काटने का मतलब है कि पर्यावरण साथ खिलवाड़ करना। इसके अलावा शिवसेना ने भी इसका विरोध किया है। शिवसेना ने भाजपा को आड़े हाथाें लेते हुए पेड़ काटने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

सेना नेता आदित्य ठाकरे ने जंगल काटने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सरकार के मंत्रालय का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा कई बी-टाउन अभिनेताओं ने भी पेड़ों की कटाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं का समर्थन बढ़ाया है। वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स ने मेट्रो परियोजना का समर्थन किया है।

आदित्य ठाकरे का ट्वीट –
@AUThackeray
Many environmentalists and even many local Shiv Sena members from the vicinity have tried stopping this. More so the increased police presence and the way this deforestation is happening, @MumbaiMetro3 is destroying everything India said at the UN @UNEnvironment @UN

अम्बाला में झुगियों पर गिरी दीवार, ५ की मौत

हरियाणा में शुक्रवार की रात गवर्नमेंट पीजी कालेज अंबाला छावनी से सटी झुग्गियों पर दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में तीन बच्चे भी हैं। घटना तब हुई जब डिश का सिग्नल ठीक करने के लिए घर का एक सदस्य दीवार पर चढ़ा। जब दीवार गिरी झुग्गी के भीतर यह लोग टीवी देख रहे थे।

डिश का सिग्नल टूटने पर घर का एक सदस्य बचकुंड छत पर चढ़ा। सिग्नल ठीक करने के बाद जब वो नीचे उतरने लगा तो उसके वजन से दीवार ढह गई। हादसे के वक्त झुग्गी में करीब ११ लोग थे। दीवार का मालवा गिरने पर छह लोगों ने किसी तरह जान बचा ली लेकिन बाकी ५ लोग दीवार की चपेट में आ गए।

हादसे में बच्ची सहित तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत में छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मरने वालों में साला-जीजा भी शामिल। मृतकों की पहचान तस्लीम, अमित, सुमित, बाबू और बालू शामी के रूप में हुई है। तस्लीम और शामी जीजा-साला थे। चार महीने की बच्ची जन्नत और १८ वर्षीय खुशी सहित एक अन्य व्यक्ति को घायल अवस्था में छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अलावा चार माह की बच्ची और उसकी मां हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। मृतकों में ज्यादातर मजदूर (कूड़ा बीनने वाले) हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग पास की पुरानी दीवार के पास स्थित झुग्गियों में रहते थे।

कश्मीर में डीसी दफ्तर पर ग्रिनेड हमला, १० घायल

ऐसा लगता है आतंकवादी कश्मीर घाटी में फिर सक्रिय होने को छटपटा रहे हैं। शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर के अनंतनाग में ग्रिनेड हमला किया है जिसमें कमसे काम १० लोग घायल हो गए हैं जिनमें एक बच्चा और एक पत्रकार भी हैं। इनमें कुछ की हालत काफी गंभीर बताई गयी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने अनंतनाग स्थित उपयुक्त (डीसी) दफ्तर पर  ग्रेनेड से हमला किया। हमले में एक पत्रकार और ट्रैफिक पुलिसकर्मी समेत दस  लोग  घायल हुए हैं। कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई गयी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने डीसी दफ्तर के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंक दिया जिसके बाद वहां आफ्टरतफरी मच गयी। कई लोग इसमें घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली  गई है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए हैं जिनकी सघनता से तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।