Home Blog Page 1010

अब पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग पर चिट्ठी लिखने वाले ६ छात्र वर्धा यूनिवर्सिटी से निकाले

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर देश की ५९ हस्तियों के पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मामले की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि खबर है कि महाराष्ट्र की एक यूनिवर्सिटी के छह छात्रों को भी ऐसी ही चिट्ठी लिखने पर यूनिवर्सिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इस तरह पीएम को चिट्ठी लिखना अब जानी मानी हस्तियों ही नहीं, छात्रों को भी भारी पड़ रहा है। नया घटनाक्रम महाराष्ट्र की वर्धा यूनिवर्सिटी का है जहाँ मॉब लिंचिंग के खिलाफ धरना आयोजित करने वाले और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने वाले छह  छात्रों को यूनिवर्सिटी से बाहर कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (एमजीएएचवी) से इस कारण निकाले गए छात्रों के नाम चंदन सरोज (एमफिल, सोशल वर्क), नीरज कुमार (पीएचडी और पीस स्टडीज), राजेश सारथी और रजनीश अंबेडकर (वुमंस स्टडीज), पंकज वेला (एमफिल) और वैभव पिंपलकर (डिप्लोमा, वुमंस स्टडीज डिपार्टमेंट) हैं।

यह भी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि छात्रों को निकलने से सम्बंधित आदेश ९  अक्टूबर का है और इसपर कार्यकारी रजिस्ट्रार राजेश्वर सिंह के हस्ताक्षर हैं। आदेश पात्र में कहा गया है – ”धरना देने वाले छात्रों को २०१९ विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और न्यायिक प्रक्रिया में दखल देने की वजह से निकाला जा रहा है।”

निकाले गए छात्रों ने दावा किया है कि यूनिवर्सिटी ने जिन छात्रों को बहार किया है उनमें तीन दलित और तीन ओबीसी छात्र हैं। उन्होंने दावा किया कि ”अगड़ी जाति के कई छात्र भी उनके समर्थन में थे और उनके धरने में तो १०० के करीब स्टूडेंट्स थे।”

उनके मुताबिक यह धरना बुधवार को पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने के लिए ५९ हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में किया गया था। उधर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में यूनिवर्सिटी से निकाले गए  छात्र उसके सदस्य हैं।

आप भी चीन आएं , मोदी को जिनपिंग का न्योता

अपनी भारत यात्रा के बाद नेपाल जाने से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन आने का न्योता दिया। मोदी ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं के बीच आज मुलाकात हुई लेकिन ख़बरों के मुताबिक इसमें कश्मीर को लेकर कोइ बात नहीं हुई है।

महाबलीपुरम में  मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। शी ने पीएम मोदी को अगले साल होने वाले तीसरे अनौपचारिक सम्मेलन का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने उनका आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। तमिलनाडु के ममल्लापुरम में हुए सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि राष्ट्रपति शी ने अनौपचारिक सम्मेलन की प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा – ”बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं हुआ। हालांकि हमारी स्थिति साफ है कि यह भारत का आंतरिक मामला है। हालांकि दोनों देशों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर चर्चा की और इससे निपटने के उपायों पर बातचीत हुई।”

गोखले ने प्रेस कांफ्रेस में कहा – ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शनिवार को दोनों नेताओं के बीच करीब ९० मिनट तक वन-टू-वन बातचीत हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई और फिर प्रधानमंत्री जिनपिंग के लिए मोदी ने लंच की मेजबानी की।

विदेश सचिव ने कहा – ”जिनपिंग ने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा। दोनों देशों के बीच व्यापार पर चर्चा हुई। जिनपिंग ने अपने दौरे को यादगार बताया। भारत-चीन के बीच आगे भी अनौपचारिक बातचीत होती रहेगी। अगले साल दोस्ती के ७० साल होंगे। इस मौके पर ७० कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनपिंग ने प्रधानमंत्री को चीन आने का न्योता दिया जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। चीन भारत के साथ कारोबारी रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने को गंभीर है।”

प्रेस कन्फ्रेंस में गोखले ने कहा – ”अगली अनौपचारिक बैठक चीन में होगी। इसकी  तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा। भारत-चीन के बीच व्यापार, निवेश और सेवाओं पर चर्चा के लिए एक नए तंत्र की स्थापना की जाएगी। चीन का प्रतिनिधित्व जहां वाइस प्रीमियर हु चुन्हुआ करेंगे तो भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री निर्मला सीतारम करेंगी।”

तुर्की सेना ने सीरियाई शहर रस अल-ऐन पर कब्जा किया

तुर्की की सेना ने सीरिया के शहर रस अल-ऐन पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया है कि ”तुर्की के सैनिक रस अल-ऐन के बीच में पहुंच गए हैं”। तुर्की में पहले से ही बमबारी चल रही है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिस शहर पर कब्जा किया गया है वो सीरिया के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय  के मुताबिक़ उसकी सेना की तरफ से उत्तरी पूर्वी सीरिया में की जा रही कार्रवाई में ७० से अधिक कुर्दिश वाईपीजी फाइटर्स और करीब ३० नागरिकों की मौत हुई है। माना जा रहा है कि इलाके से करीब दो लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

रस अल-ऐन शहर में हो रही बमबारी की तस्वीरें भी सामने आई है। यह सीरियाई सीमा पर स्थिति दो शहरों में एक है। गौरतलब है कि हाल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। इसके बाद से सीरियाई कुर्दिश जवानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे।

पीएमसी मामले में आरबीआई गवर्नर से मिलीं सीतारमण

दिक्क्तें झेल रहे मुंबई के पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के अकाउंट होल्डर्स की जबरदस्त नाराजगी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आखिर पहल करते हुए शनिवार को कुछ रास्ता निकालने की कोशिश की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई से मुलाकात की।

एक ट्वीट कर सीतारमण ने कहा कि वे पीएमसी मामले में आरबीआई के गवर्नर से मिली हैं ताकि आकउंट होल्डर्स की दिक्क्तों को सुलझाया जा सके। शुक्रवार को जब निर्मला सीतारमण मुम्बई में भाजपा कार्यालय गईं थीं तो पीएमसी अकाउंट होल्डर्स ने पार्टी दफ्तर के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आरबीआई गवर्नर से मुलाक़ात की बात ट्वीटर पर साझा की जिससे अकाउंट होल्डर्स को कुछ राहत की उम्मीद जगी है। शुक्रवार क पीएमसी बैंक अकाउंट होल्डर्स ने जब मुम्बई भाजपा दफ्तर के बाहर हंगामा किया था तो सीतारमण ने मदद का भरोसा दिया था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी)  पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरबीआई गवर्नर शक्‍तिकांत दास से अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा – ”पीएमसी बैंक मामले में मैंने आरबीआई गवर्नर से मुलाकात की है। मुझे आश्वासन दिया गया है कि ग्राहकों और उनकी चिंताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। हम ग्राहकों की उचित चिंताओं को समझते हैं। वित्त मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों की चिंताओं को दूर किया जाए।”

सीतारमण का ट्वीट –

@nsitharaman
Spoken to governor @RBI on the #PMCBank matter. He assured me that clients & their concerns will be kept on top priority. I wish to reiterate that @FinMinIndia will ensure that customers concerns are comprehensively addressed. We understand the justified worries of the customers.

श्रीनगर ग्रिनेड हमले में ७ घायल

केंद्र सरकार के कश्मीर को सैलानियों के लिए खोलने की घोषणा के दो दिन बाद ही शनिवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक ग्रिनेड फेंककर सात लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद सेना इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके की है जहाँ शनिवार को आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका। ग्रिनेड के फटने से ७ लोग घायल हो गए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु किया है

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल घाटी में पूरी तरह तैयार हैं। अभी तक के इनपुट्स के मुताबिक आशंका है कि आतंकी भीड़ वाली जगहों पर हमले कर सकते हैं। इन इनपुट्स के बाद घाटी में और ज्यादा कड़ी के दी गयी है।

आज की घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका इलाज चल रहा है, हालांकि ख़बरों के मुताबिक कुछ की हालत गंभीर है।

इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशानं ने ऐलान किया है कि सोमवार से पोस्टपेड मोबाइल फ़ोन सेवा बहाल कर दी जाएगी। प्रशासन का दावा है कि घाटी में हालत में काफी सुधार आया है।

भारत की पारी ६०१ पर घोषित, अफ्रीका ने २ विकेट खोये

उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत की पहली पारी के ६०१/५ पर घोषित स्कोर के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने महज २० रन पर २ विकेट खो दिए हैं।
इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली के शानदार २५४ (नावाद) रन और रविंद्र जडेजा के ९१ रन की बदौलत भारत ने ५ विकेट पर ६०१ रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। कोहली ने ३३६ गेंदों का सामना करते हुए बेहतरीन २५४ रन बनाये। पारी घोषित करने में डेरी हुई क्योंकि कोहली इन्तजार कर रहे थे कि जडेजा १०० रन बना लें लेकिन वे ९१ रन पर आउट हो गए।
भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने १०८, रोहित शर्मा ने १४, चेतेश्वर पुजारा ने ५८, कोहली ने नावाद २५४, अजिंक्या रहाणे ने ५९ और जडेजा ने ९१ रन बनाये। अफ्रीका  के लिए राबाडा ने ३, महाराज और मुथुस्वामी ने १-१ विकेट लिया।

इथियोपिया के पीएम अबी अहमद को इस बार का नोबेल शांति पुरूस्कार

नोबेल पुरस्‍कार समिति की शुक्रवार को की गयी घोषणा के मुताबिक इस बार नोबेल शांति पुरूस्कार इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को दिया जाएगा। उन्हें पड़ौसी मुल्क इरीट्रिया के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए यह पुरूस्कार दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नोबेल शांति पुरस्‍कार की घोषणा शुक्रवार को की गयी। इस बार का नोबेल शांति पुरस्‍कार इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को दिया जाएगा। उन्हें यह पुरूस्कार शांति और अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग प्राप्‍त करने के प्रयासों के लिए दिया जा रहा है।

अबी अहमद अली का अपने पड़ौसी देश इरीट्रिया के साथ सीमा संघर्ष को हल करने  में निर्णायक रोल रहा और उन्होंने ही इसकी पहल की। इसके लिए अब उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार २०१९ पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

कोहली ने दोहरा शतक जमाया

भारत के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पुणे में शुक्रवार को शानदार दोहरा शतक पूरा कर लिया है। टेस्ट मैचों में यह विराट का यह सातवां दोहरा शतक और कुल २६वां टेस्ट शतक है। विराट ने २९५ गेंदों पर २८ चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया। संभावना है कि कप्तान कोहली ५५० के आसपास भारत की पारी घोषित कर सकते हैं। चाय तक कोहली १९४ रन पर नावाद थे। कोहली के ७,००० टेस्ट रन भी पूरे हो गए।

दूसरे दिन चाय के कुछ देर बाद तक भारत ने ४ विकेट पर ४८३ रन बनाये हैं जिसमें कोहली के २०० और रविंद्र जडेजा के २९ रन हैं।  भारत की तरफ से अब कोहली सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ६ दोहरे शतकों का रेकॉर्ड था।

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत बेहतरीन स्थिति में पहुँच चुका है। कोहली-जडेजा के बीच भी अब तक १०० रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। यह इस पारी में तीसरी शतकीय साझीदारी है। भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी आज ५० रन बनाये। विराट और जडेजा की जोड़ी ने भारत को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

इससे पहले जब भारत ने ३०० रन का आंकड़ा पार किया तो अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने १०वीं शतकीय साझेदारी पूरी की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।

कल टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन  भारत के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने १९५ गेंद में १०८ रन बनाए थे। पुजारा ने ५८ रन बनाए। अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा (५८) के साथ दूसरे विकेट के लिए १३८ रन की साझेदारी की थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को सफलता मिली जिन्होंने सभी तीन विकेट अभी तक लिए हैं। महाराज को एक विकेट मिला है।

शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं। जिनपिंग करीब सवा एक बजे चेन्नई पहुंचे। भारत-चीन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के चलते चीनी राष्ट्रपति आए हैं। वे एयर चाइना के विमान से पहुंचे। उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा ११ बजे चेन्नई पहुंचे और वहां से  महाबलीपुरम चले गए जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होनी है। चीनी राष्ट्रपति का चेन्नई पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कलाक्षेत्र मणिपुर की तरफ से प्रस्तुती दी गई।

इस दौरान रास्तों के किनारे खड़े लोगों ने चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में तिरंगा लहराया। दो दिवसीय दौर के पहले दिन तमिलनाडु के मामल्लपुरम में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जहां पीएम नरेंद्र मोदी से शाम ५ बजे उनकी मुलाकात होगी।

शिखर सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर पर चर्चा हो सकती है। पाकिस्तान के पक्ष में कई बार चीन ने बयानबाजी की है। ऐसे में शिखर सम्मेलन में भारत मजबूती के साथ जम्म-कश्मीर मसले के द्विपक्षीय मामला होने की बात रख सकता है।

शी जिनपिंग आज भारत पहुंचेंगे

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग आज (शुक्रवार) भारत पहुँच रहे हैं। वे भारत-चीन के बीच दूसरे अनौपचारिक सम्‍मेलन में शिरकत करेंगे। इसके अलावा उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी होनी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनपिंग, बीजिंग से चेन्‍नई के लिए रवाना हो चुके हैं। चीनी राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तमिलनाडु के ममल्‍लापुरम में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच पिछले वर्ष अप्रैल में हुई वुहान समिट के बाद यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है।

वुहान समिट के दौरान ही पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति जिनपिंग को इस इनफॉर्मल समिट के लिए आमंत्रित किया था। दोनों के बीच ११ और १२ अक्‍टूबर को होने वाले इस सम्‍मेलन के दौरान चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं। दोनों नेता ताज फिशरमैन्‍स कोव रिसॉर्ट एंड स्‍पा में अनौपचारिक मुलाकात करेंगे।

अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की बैठक के बाद किसी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए होंगे और कोई साझा बयान भी जारी नहीं होगा। दोनों के बीच
आतंकवाद, उसकी ट्रेनिंग, फाइनेंशिंग, आतंकियों को मिलने वाले सहयोग जैसे मुद्दों के अलावा व्यापार, डिफेंस और बॉर्डर के मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। भारत-चीन सीमा मसले पर भी बातचीत हो सकती है।

जिनपिंग आज करीब २ बजे चेन्नई पहुंचेंगे। वहीं से महाबलिपुरम जाएंगे और  संभावना है कि पीएम मोदी उन्हें प्राचीन स्मारक अर्जुन्स पेनेन्स, पंच रथ और शोर टेंपल दिखाएँगे। दोनों नेता शोर टेंपल में होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम को भी देखेंगे।

शनिवार सुबह दोनों नेता ताज फिशरमैन कोव रिजॉर्ट एण्ड स्पा में अनौपचारिक मुलाकात करेंगे जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इसके बाद शी चिनफिंग के लिए लंच और डिनर का आयोजन किया गया है।

शनिवार की मुलाकात को दोनों देशों की सेना को नई दिशा के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को कहा था कि वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का विचार दोनों नेताओं के अस्ताना में मिलने और सहमत होने के बाद आया था और वह इस बात पर सहमत हुए थे कि द्विपक्षीय संबंध अनिश्चित दुनिया में स्थिरता का स्रोत होना चाहिए और उन्हें मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए।