Home Blog Page 1009

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को नोबेल

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को भी सम्मानित किया गया है। गरीबी ख़त्म करने के उपायों के शोध लिए उन्हें यह पुरूस्कार मिला है। दिलचस्प यह है भी है कि एस्थर डुफलो उनकी पत्नी हैं।

तीनों अर्थशास्त्रियों को ”वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग” के उनके शोध के लिए सम्मानित किया गया है। इकनॉमिक साइंसेज कैटिगरी के तहत यह सम्मान पाने वाले अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। अभिजीत बनर्जी ने १९८१ में कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीएससी किया था। साथ ही  ९८३ में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए किया था। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से १९८८ में पीएचडी की।
वे फिलहाल वह मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में इकनॉमिक्स के प्रफेसर हैं। वह अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी ऐक्शन लैब के को-फाउंडर हैं। उनकी पत्नी भी
इसमें को-फाउंडर हैं।

गांगुली ने नामांकन दाखिल किया

दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार शाम नामांकन दाखिल कर दिया। उनके मुकाबले किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है जिससे जाहिर होता है कि उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय है। इस बीच रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) की नई अध्यक्ष चुनी गईं हैं और वे देश के भी किसी भी क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष हो गयी हैं।

गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय  में दाखिल किया। इसी २३ तारीख को बीसीसीआई चुनाव होने हैं। गांगुली ने नामांकन के बाद कहा – ”मुझे कभी पद का लालच नहीं था। न मैं किसी से इसके लिए मिला हूँ।”

नामांकन के समय गांगुली के साथ बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष निरंजन शाह, एन श्रीनिवासन और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला भी थे। उनकी टीम में बीसीसीआई सचिव के तौर पर जय शाह जबकि कोषाध्यक्ष अरुण धूमल होंगे। जय शाह गृह मंत्री अमिश शाह के बेटे जबकि अरुण बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं।

नामांकन के बाद गांगुली ने वहां जमा पत्रकारों से कहा – ”मेरे लिए ये कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है क्योंकि मैं ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभाल रहा हूँ जब इसकी छवि काफी खराब हुई है। पहले जब मैंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी तब टीम भी कुछ ऐसे ही दौर से गुजर रही थी।” वैसे गांगुली ने यह भी कहा कि भारतीय टीम का कप्तान होने से बढ़ कर कुछ नहीं।

गांगुली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों की देखभाल होगी। गांगुली का इरादा भारतीय क्रिकेट के सभी पक्षों से मिलने का और वे सारे काम करने का है जो पिछले ३३ महीने में प्रशासकों की समिति नहीं कर सकी। उन्होंने कहा – ”मैं पहले सब से बात करूंगा और फिर फैसला लूंगा। मेरी प्राथमिकता फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा। मैं तीन साल से सीओए से भी यही कहता आया हूं लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। सबसे पहले मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति दुरुस्त करुंगा ।”

इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) का नया अध्यक्ष चुना गया। रूपा  बीसीसीआई के किसी भी राज्य संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं। हालांकि, उनके अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किया गया है।

सोशल मीडिया अकाउंट आधार से लिंक करने की मांग वाली याचिका खारिज

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को उस याचिका को ख़ारिज कर दिया जिसमें सोशल मीडिया अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने की मांग की गयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई भी मामला हमारे सामने न लाएं, यह मामला मद्रास हाईकोर्ट में चल रहा है तो वहीं जाएं।

भाजपा नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि आधार से सोशल मीडिया अकाउंट्स को जोड़े जाने से डुप्लीकेट, फेक और घोस्ट अकाउंट पर लगाम लगाई जा सकती है।

मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कोई भी मामला हमारे सामने न लाएं, यह मामला मद्रास हाईकोर्ट में चल रहा है तो वहीं जाएं।

इसके अलावा याचिकाकर्ता ने सर्वोच्च अदालत से फेक न्यूज और पेड न्यूज पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से निर्देश देने की मांग भी की थी।

कश्मीर में ७० दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा पर से पाबंदी हटी

जम्मू कश्मीर में शांति के सरकार के दावों के बीच घाटी में ७० दिन के लम्बे अरसे के बाद सोमवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सभी नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी है। वैसे प्री-पेड पर लगी पाबंदी कब हटेगी, इसे लेकर सरकार ने अभी कुछ नहीं कहा है।

सरकार ने घाटी के सभी लैंडलाइन पहले ही चालू कर दिए हैं। फिलहाल २३ लाख प्लस प्रीपेड मोबाइल फोन और अन्य इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद रहेंगी। सरकार के मुताबिक आज का फैसला कश्मीर के सभी १० जिलों के लिए है।

आज के फैसले से घाटी में करीब ४० लाख पोस्टपेड मोबाइल धारकों की सुविधा ७० दिन के बाद बहाल हो जाएगी। गौरतलब है जम्मू कश्मीर में ब्लाक समितियों (बीडीसी) के चुनाव करवाने का ऐलान सरकार कर चुकी है जिसके बाद सरकार ने १० अक्टूबर से सैलानियों के लिए घाटी जाने पर लगाई पाबंदी भी बहाल करने की घोषणा की थी।

दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रिसिंपल सेक्रेटरी ने इस बात का ऐलान किया था कि सोमवार से मोबाइल ग्राहकों को यह राहत मिलेगी। हालांकि, प्रीपेड मोबाइल फोन धारकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। सभी नेटवर्क को मिलाकर राज्य में  ४० लाख पोस्टपेड और करीब २३ लाख प्रीपेड यूजर हैं। इससे पहले राज्य में पांच अगस्त को सभी तरह की संचार सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी।

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे सौरव गांगुली

अपने मुरीदों में ”प्रिंस आफ कोलकाता” और ”दादा” नाम से मशहूर स्टार क्रिकेटर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष होंगे। प्रशासन और क्रिकेट दोनों का ख़ासा अनुभव रखने वाले सौरव का कार्यकाल करीब १० महीने हो सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव हो सकते हैं।

”तहलका’ की जानकारी के मुताबिक नए अध्यक्ष के चुनाव की बैठक में जमकर राजनीति हुई और दो गुटों के बीच खूब रस्साकशी देखने को मिली। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके अनुराग ठाकुर सौरव के साथ थे और अंतता उन्हें सफलता मिली और सौरव का अध्यक्ष बनना तय हो गया।

दूसरे गुट के साथ बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवास थे। श्रीनिवास और अनुराग को बीसीसीआई की राजनीति में पुराना प्रतिद्वंदी माना जाता है और इस बार भी जीत अनुराग के हाथ लगी। सूत्रों के मुताबिक श्रीनिवास पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल के लिए लॉबिंग कर रहे थे। पटेल को अध्यक्ष बना पाने में असफल रहे श्रीनिवास हालांकि बाद में उन्हें आईपीएल का चेयरमैन पद दिलाने में सफल रहे हैं। अभी तक कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आईपीएल के चेयरमैन हैं।

गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। क्रिकेट में कप्तान के तौर पर वे बड़े बदलाव लाने वाले खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अपने नेतृत्व में खिलाड़ियों में किलर इंस्टिंक्ट को भरा और उन्हें जीत की घुट्टी पिलाई। उन्हें प्रशासन का भी अच्छा ख़ासा अनुभव है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के अध्यक्ष अरुण धूमल नए कोषाध्यक्ष होंगे जो अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं। रविवार को मुंबई में बीसीसीआई का अध्यक्ष चुन्नने के लिए जो बैठक हुई थी उसमें खूब राजनीति हुई। लेकिन अंत में अनुराग ठाकुर गुट को जीत मिली। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब श्रीनिवास गुट को हार का एहसास हुआ तो आम सहमति से वे गांगुली को अध्यक्ष बनाने के लिए तैयार हो गए। बृजेश पटेल को आईपीएल का चैयरमैन बनाने पर सहमति बनी।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि देश के ताकतवर गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह भी अब क्रिकेट की राजनीति में कूद गए हैं और दुनिया की सबसे धनी और ताकतवर क्रिकेट संस्था बीसीसीआई में वे सचिव हो सकते हैं। अनुराग ठाकुर जैसे मजबूत लोग इस पद पर रहे हैं।

यह माना जाता है कि श्रीनिवास ने शाह से मुलाकात कर बृजेश पटेल के रास्ता निकलने की कोशिश की थी लेकिन अनुराग ज्यादा चतुर निकले। वैसे खुद गांगुली भी शाह से मिले थे। हालांकि बैठक में गांगुली पटेल पर भारी पड़े।

सौरव के बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने से बोर्ड की कार्यप्रणाली में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। बतौर कप्तान भी गांगुली प्रयोगधर्मी रहे थे। युवराज सिंह, वीरेंद्र  सहवाग, हरभजन सिंह, ज़हीर खान जैसे खिलाड़ी दादा के कप्तान रहते ही टॉप पर पहुंचे।

सौरव गांगुली की सबसे यादगार तस्वीर लॉर्ड्स में २००२ की है जब नेटवेस्ट ट्रॉफी भारत ने जीते थी। लॉर्ड्स की बालकनी में बतौर कप्तान उनका टीशर्ट लहराना आज भी खिलाड़ियों को रोमांचित कर देता है। खिलाड़ी तो खैर इससे प्रेरणा लेते ही हैं।

आज धोनी और विराट के ज़माने की पीढ़ी भले गांगुली के योगदान को उतना बेहतर न जानती हो सच यह है कि यह गांगुली ही थे जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को जीत का चस्का लगाया।

वे २००० से २००५ तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे इस दौरान भारतीय टीम ने खेले कुल ४९ टेस्ट में २१ में जीत दर्ज की और हारे। उनसे पहले जीत का इतना बेहतर अनुपात किसी और कप्तान का नहीं था। गांगुली जब वनडे के कप्तान बने उस समय टीम स्कैंडल के जाल में उलझी थी। सीनियर खिलाड़ी स्कैंडल में फंसे थे। गांगुली ने कुछ १४७ वनडे मैच में भारत की कप्तानी की और ७६ में भारत को जीत दिलाई। उनका जीत औसत ५४ फीसदी रहा। यही नहीं सौरव की ही कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुँची।

वनडे में सौरव ने न सिर्फ ३११ मैच खेलकर ११ हजार से ज्यादा रन बनाये बल्कि १०० विकेट भी लिए। कई सफल पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई। बतौर ओपनर वे सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के साथी थे लेकिन बहुत से देशों के गेंदबाजों ने माना है कि वे गांगुली से ज्यादा खौफ खाते थे।

सौरव के रेकार्ड –
इस महान खिलाड़ी ने ११३ टेस्ट खेलकर ७,२१२ रन बनाये जबकि ३११ वनडे में ११,३६३ रन बनाये। टेस्ट में गांगुली ने १६ शतक और ३५ अर्धशतक मारे जबकि वनडे में २२ शतक और ७२ अर्धशतक बनाये। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर २३९ रहा जबकि वनडे में १८३ रन। टेस्ट में ३२ विकेट लेने वाले सौरव ने वनडे में पूरे १०० विकेट भी लिए हैं जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है।

जापान में हगिबिस तूफान से मरने वालों की संख्या ३९ हुई

जापान में रविवार को आए शक्तिशाली हगिबिस तूफान से मरने वालों की संख्या ३९  हो गयी है जबकि करीब १९० लोग घायल हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। १७ लोग अभी भी लापता हैं जबकि करीब पौने चार लाख घर अंधेरे में डूब गए हैं। लोगों को पीने की पानी की जबरदस्त कमी भी झेलनी पड़ रही है।

तूफान के बाद बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू किया गया है और करीब २७ हज़ार वर्कर इस काम में जुटे हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। करीब १७ लोग लापता हैं और उन्हें अभी तक खोजा नहीं जा सका है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने तूफान हगिबिस से निपटने और नुकसान का जायजा लेने के लिए बड़े धिकारियों के साथ लगातार बैठकें की हैं। तूफान के बाद पौने चार लाख घर अँधेरे में डूब गए हैं जबकि करीब १५,००० घरों में पीने के साफ़ पानी की कमी हो गयी है। तूफ़ान का असर इससे समझा जा सकता है कि जापान के १२ प्रांतों में ५० जगह भूस्खलन की घटनायें हुई हैं जबकि नौ नदियों के  तट टूट गये हैं। देश भर में बचाव और राहत अभियान के लिए २७ हजार आत्मरक्षा बल के कर्मियों को राहत कार्य में लगाने की जानकारी जापान के भूमि, बनियादी, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने दी है।

ख़बरों के मुताबिक जापान में कई उड़ाने रद्द कर दी गयी हैं और सड़क मार्ग अवरुद्ध  हैं। बाढ़ की स्थिति बनने से कुछ लोगों को जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिलों में फंसा देखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स में नागनो स्टेशन के पास ईस्ट जापान की रेलवे कम्पनी की बुलेट ट्रेन भी यार्ड में बाढ़ में फंसी बताई गयी है। कंपनी के अनुसार १० ट्रेनों के १२० डिब्बों को नुकसान पहुंचा है।

यूपी के मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से ईमारत ढही, १० की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह एक घर की रसोई में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे १० लोगों की जान चली गयी है। सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मंजिला ईमारत ढह गयी जिसमें कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इन लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकालने की कोशिश जरी है।

जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। यह हादसा मोहम्दाबाद के वलीदपुर गांव में हुआ। एक घर की रसोई में एलपीजी सिलेंडर फट गया और इसके धमाके से दो मंजिला इमारत ढह गई। इसके मलबे में काफी लोग दब गए हैं।

बतया गया है कि हादसे में पूरे परिवार की जान चली गयी है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में बचाव टीम कोइ कसार नहीं छोड़ रही हालांकि इसमें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हादसे की मिलते ही बड़ी संख्या में बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा है। स्थानिया लोग भी लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में मदद कर रहे हैं।

प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।  सिलेंडर ब्लास्ट में १५ लोग घायल हैं। सिलेंडर कैसे फटा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।  सीएम योगी आदित्य नाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई है। घायलों के जल्द इलाज के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।

भारत ने अफ्रीका को पारी से हराया

पुणे में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और १३७ रन से हरा दिया है। भारत के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाजों को दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं जमने दिया। उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ३-३ विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में २७५ पर आल आउट करने के बाद रविवार को भारत के गेंदबाजों ने पारी के शुरू सही दबाव बनाकर अफ्रीकी टीम को दूसरी पारे में जमने नहीं दिया और पूरी टीम महज १८९ पर आउट हो गयी। भारत की तरफ से उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने ३-३ विकेट लिए। भारत ने अब लगातार अपनी ज़मीन पर ११ श्रृंखला जीतने का रेकॉर्ड बना दिया है।

अफ्रीका के लिए इस पारी में एल्गर ने ४८, बावुमा ने ३८, फिलैंडर ने ३७ और महाराज ने २२ रन बनाये। मार्क्रम शून्य, ब्रुय्न ८, डीकॉक ५, फाफ डुपलेसिस ५, मुथुस्वामी ९, राबाडा ४ रन ही बना सके।

भारत के लिए उमेश यादव और जडेजा ने ३-३, आश्विन ने २ और इशांत और शमी ने १-१ विकेट लिया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार २५४ रन बनाये थे।

आर्थिक मंदी की हकीकत से मुंह चुरा रही सरकार : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर हकीकत से मुंह चुराने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब देश में लाखों लोगों की  नौकरियां जा रही हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं ऐसे समय में सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं और वे फिल्मों की कमाई कितनी हुई, यह गईं रहे हैं।
प्रियंका ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने मोदी सरकार में मंत्री रवि शंकर प्रसाद के ब्यान पर टिप्पणी की है। प्रसाद ने अपने ब्यान में विपक्ष के देश आर्थिक मंडी के आरोप का यह कहकर मखौल उड़ाया था कि तीन फिल्मों ने एक दिन में १२५ करोड़ रुपये कमा लिए और कांग्रेस और विपक्ष आर्थिक मंडी का झूठा रोना रो रहा है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में कहा – ”’ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्रीजी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये। हकीकत से मुंह मत चुराइये।”

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर यह अजीबोग़रीब तर्क दिया था। उन्होंने २ अक्टूबर को रिलीज़ हुई बॉलीवुड की तीन फ़िल्मों का नाम लेकर ज़िक्र करते हुए कहा था कि ”२ अक्टूबर को तीनों फ़िल्मों ने एक दिन में १२५ करोड़ रुपए कमाए हैं तो फिर आर्थिक सुस्ती कहां है?”

वैसे यहाँ यह जिक्र करना भी मुनासिब है कि कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी कहा था कि भारत और ब्राजील में आर्थिक सुस्ती साफ तौर पर दिखाई दे रही है। यह अलग बात है कि अपने ब्यान में रविशंकर प्रसाद ने बेरोजगारी पर राष्‍ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की उस रिपोर्ट को ही  गलत ठहरा दिया था जिसमें कहा गया था कि साल २०१७ में बेरोजगारी की दर पिछले ४५ साल में सबसे ज्यादा रही। प्रसाद के मुताबिक यह कुछ लोगों का सरकार को  योजनाबद्ध तरीके से बदनाम और जनता को गुमराह करने की कोशिश है।

प्रियंका गांधी का ट्वीट –
Priyanka Gandhi Vadra

@priyankagandhi
ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये। हकीकत से मुंह मत चुराइये।

कांग्रेस में दम है तो धारा ३७० वाला फैसला पलटने का वादा करे : मोदी

देश की दो विधानसभाओं के चुनाव के लिए मैदान पहले ही सज चुका है और अब बड़े नेताओं की चुनाव सभाएं भी शुरु हो गयी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव सभाएं भी हैं। मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

हालांकि देश में खराब आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर पीएम ने कुछ ख़ास नहीं कहा।

मोदी के आज के भाषण से साफ़ है कि भाजपा कश्मीर में धरा ३७० को ख़त्म करने को विधानसभा चुनाव में भुनाने की पूरी तैयारी में है। मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को चुनौती दी कि वे अगर धारा ३७० हटाने के खिलाफ हैं तो अपने चुनाव घोषणा पत्र में यह वादा करें कि सत्ता में आने पर वे इस फैसले को पलट देंगे।

पीएम ने धरा ३७०, ३५ ए और तीन तलाक पर मोदी ने कहा कि विपक्ष के घड़ियाली आंसू हैं। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कांग्रेस पर पड़ोसी देश की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया।

पीएम ने कहा – ”पांच अगस्त को बीजेपी-एनडीए सरकार ने अभूतपूर्व फैसला किया, जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था। एक ऐसी स्थिति जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के गरीबी, बहन-बेटियों, दलितों, शोषितों के विकास की संभावनाएं नहीं के बराबर थीं। आज जब हम वाल्मीकि जयंती मना रहे हैं। सत्तर साल हो गए, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में रहने वाले वाल्मीकि समुदाय के लोगों को मानवाधिकारों से वंचित कर दिया गया था।”

उन्होंने लोगों से कहा – ”चालीस साल से जो असामान्य परिस्थिति थी उसे सामान्य बनाने में चार महीने भी नहीं लगेंगे। लेकिन आज दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि देश के कुछ राजनीतिक दल और नेता राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय राजनीति करने में जुटे गए हैं। ये दल आपके वोट लेने के लिए आपके बीच में चक्कर काट रहे हैं। आप पीछे कुछ महीनों में कांग्रेस और एनसीपी के बयान देख लीजिए, मेल-मुलाकातों को देख लीजिए। जम्मू-कश्मीर को लेकर जो देश सोचता है, उससे एकदम उल्टा इनकी बातों में दिखता है, इनकी सोच और व्यवहार में दिखता है। भारत की कम, पड़ोसी देश के लोगों की भाषा के साथ ऐसा लग रहा है कि बड़ा तालमेल लग रहा है। यह देश की भावनाओं के साथ खड़े रहने में संकोच कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा कि तीन तलाक पर कांग्रेस समेत तमाम दलों ने कोशिशें की लेकिन हमने मुस्लिम माताओं-बहनों को जो वादा किया था, उसे निभाया। हमारे संकल्प और उनकी सिद्धि ही हमारे संस्कार हैं। ”मैं इसमें भी विरोधी दलों को चुनौती देता हूं कि आपमें हिम्मत है तो घोषणा करें कि फिर से तीन तलाक का कानून लाएंगे। विरोधी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि तीन तलाक के कारण सिर्फ मुस्लिम माताओं-बहनों को ही हक नहीं मिला, मुस्लिम पुरुष पिता और भाई भी है। भाई और पिता के नाते मुस्लिम पुरुषों को यह कानून सही लगता है।”

चुनाव सभा में मोदी ने कहा – ”नए भारत का नया जोश दुनिया को दिखने लगा है। आपभी अनुभव करने लगे हैं पर पहले ऐसा होता था क्या? यह मोदी के कारण नहीं आप लोगों के वोट के कारण हो रहा है। आपने जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर एक निर्णायक जनादेश दिया है, उसने भारत की छवि में चार चांद लगाए हैं। इसी जनादेश का परिणाम है कि आज भारत की आवाज दुनिया की हर बड़ी ताकत मजबूती से सुन रही है।”