Home Blog Page 1007

एमपी में स्कूल वैन कुएं में गिरी, ४ की मौत

मध्य प्रदेश में एक स्कूल वैन के कुएं में गिर जाने के कारण ४ बच्चों की मौत हो गयी है। इस बस में २४ बच्चे सवार थे। कुछ बच्चों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के रिछोदा इलाके में हुआ है। हादसा तब हुआ जब स्कूली बच्चों से भरी एक वैन पलटकर स्कूल के नजदीक के एक कुएं में गिर गई। हादसे में ४ बच्चों की जान चली गई है।

इस हादसे में कुछ बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

हादसा तब हुआ जब स्कूल बैन को चालाक रिवर्स कर रहा था। अचानक ही वैन कुएं में जा गिरी। उस समय उसमें करीब २४ बच्चे सवार थे। घटना की जानकारी मिलने पर डीसी, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव दल ने कुछ बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है।

अयोध्या पर कोइ सुलह नहीं हुई : मुस्लिम पक्षकार

पहली की ख़बरों के विपरीत अब मुस्लिम पक्षकारों ने अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले में सुलह करने से इंकार किया है। उन्होंने इन ख़बरों को गलत बताया है और साफ़ किया है कि उनकी तरफ से विवादित जमीन से दावा वापस नहीं लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि मुस्लिम पक्षकार सुलह को तैयार हैं और विवादित ज़मीन से दावा छोड़ दिया है। इन रिपोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील शाहिद रिजवी का हवाला देते हुए कहा गया था कि मामले में समझौता हो गया है। अब इन पक्षकारों ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे गलत बताया है और कहा कोइ दावा नहीं छोड़ा गया है न ही कोइ समझौता किया गया है।

याद रहे गुरूवार को सर्वोच्च अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। संभावना है कि यह फैसला प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति से पहले आ जाएगा।

मुस्लिम पक्षकारों के वकील एजाल मकबूल ने बाकायदा एक बयान दाखिल कर शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम पक्षकारों ने ऐसा कोई समझौता नहीं किया है। इस ब्यान में कहा गया है – ”ये खबर या तो मध्यस्थता कमेटी या निर्मोही अखाड़ा की तरफ से लीक की गई होगी जो कि मस्जिद पर अपना अधिकार होने का दावा करते हैं।”

ब्यान में इस बात की पुष्टि की गई है कि मध्यस्था के दौरान सिर्फ कुछ लोगों ने ही हिस्सा लिया था जिसमें निर्मोही अखाड़ा के धर्मादास, सुन्नी वक्फ बोर्ड के जुफर फारूकी और हिंदू महासभा के चक्रपाणी शामिल थे। कहा गया है कि मध्यस्थता होना काफी मुश्किल था क्योंकि पक्षकारों ने खुले तौर पर कह दिया था कि वे किसी सुलहनामा के लिए तैयार नहीं है।

इस ब्यान में कहा गया है की ”हम यह साफ़ करना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के सामने  हम याचिकाकर्ता उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते हैं जिसे मीडिया में लीक किया गया है। न ही वह प्रक्रिया जिसके जरिये मध्यस्थता हुई और न ही जिस तरीके से दावे को वापस लेने के लिए समझौते का सुझाव दिया गया है।”

मुस्लिम पक्ष के इस ब्यान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि मामला क्या मोड़ लेता है क्योंकि इस मामले से जुड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही सुरक्षित रख लिया है।

पीएमसी खाताधारकों को हाई कोर्ट जाने को कहा

सर्वोच्च न्यायालय ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों से कहा है कि वे अपने मामले को हाई कोर्ट में ले जाएँ। पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से लगी पाबंदी हटाने की मांग को लेकर यह खाताधारक सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन अदालत ने उन्हें कहा कि उचित राहत के लिए वे हाई कोर्ट जा सकते हैं। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक खातों से अपने ही पैसे न निकाल पाने के कारण अब तक रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन लोगों की जान जा चुकी है।

खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से शुक्रवार को सर्वोच्च अदालत ने इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि  ‘हम अनुच्छेद ३२ (रिट अधिकार क्षेत्र) के तहत इस याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते। याचिकाकर्ता उचित राहत के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।” पीएमसी मामले में विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच बैंक से संबंधित एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय १८ अक्टूबर को सुनवाई के लिए राजी हुआ था।

अदालत में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस स्थिति की गंभीरता से परिचित है और प्रवर्तन निदेशालय दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है। दिल्ली स्थित बिजोन कुमार मिश्रा ने यह याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि केन्द्र सरकार और रिजर्व बैंक को यह निर्देश दिया जाना चाहिये कि राष्ट्रीयकृत बैंकों सहित विभिन्न सहकारी बैंकों में रखी खाताधारकों की खून पसीने की कमाई की पूरी तरह से सुरक्षा और बीमा होना चाहिये। इसके लिये बैंकों में जमा राशि की शत प्रतिशत सुरक्षा के लिये उचित उपाय और बीमा कवरेज सुनश्चित किया जाना चाहिये।

याचिका में जमा राशि की निकासी की सीमा तय किये जाने संबंधी रिजर्व बैंक की अधिसूचना को भी निरस्त करने का आग्रह किया गया है।

जस्टिस बोबडे को अगला सीजेआई बनाने की गोगोई की सिफारिश

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर उनके सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगला सीजेआई बनाने की सिफारिश की है। जस्टिस गोगोई १७ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

प्रक्रिया के मुताबिक वर्तमान सीजेआई ही अगले सीजेआई की सिफारिश करता है। सर्वोच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति एसए बोबड़े दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि सर्वोच्च न्यायालय के अगले प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

याद रहे जस्टिस गोगोई ने देश के ४६वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर ३ अक्टूबर, २०१८ को शपथ ग्रहण की थी। वे १७ नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। १८ नवंबर, १९५४  को जन्मे जस्टिस रंजन गोगोई ने १९७८ में बार काउंसिल ज्वॉइन की थी। उन्होंने शुरुआत गुवाहाटी हाईकोर्ट से की, २००१ में गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज भी बने।

बाद में २०१० में जस्टिस गोगोई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए।  इसके बाद २०११ में वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्या न्यायाधीश बने। २३  अप्रैल, २०१२ को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय का जज बनाया गया।

अपने कार्यकाल में जस्टिस गोगोई ने कई ऐतिहासिक मामलों को सुना है। इनमें  अयोध्या मामला, एनआरसी प्रमुख हैं। अब कि उनके ही कार्यकाल में अयोध्या का फैसला भी आ जायेगा जिसपर फैसला कुछ दिन पहले सुरक्षित रखा गया है।

मुख्तार के बेटे अब्बास के घर छापे में मिले बड़े हथियार

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली के वसंत कुंज स्थित घर से एक छापे के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करोड़ों बताई जा रही है। इस छापेमारी में करीब ४४३१ कारतूस भी मिले हैं।

याद रहे कुछ समय पहले ही अब्बास अंसारी पर एक लाइसेंस पर ज्यादा हथियार खरीदने के आरोप में यूपी पुलिस ने महानगर कोतवाली में केस दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस को छापेमारी में इटली की बेरेटा गन से लेकर ऑस्ट्रिया की ग्लाक-२५ पिस्टल के बैरल तक मिले हैं। अब्बास के पास से बरामद हत्यारों में इटली से आयातित .१२  बोर की डबल बैरल और सिंगल बैरल बेरेटा बंदूक के साथ ही ऑस्ट्रिया की ग्लॉक-२५ पिस्टल के बैरल और स्लाइड जैसे हथियार मिले हैं।

इसके अलावा अब्बास के घर पर लखनऊ की इंडियन आर्म्स कॉर्प से खरीदी गई .३०० बोर की मैगनम रायफल, दिल्ली के राजधानी ट्रेडर्स से खरीदी .१२ बोर की डबल बैरल बेरेटा गन और मेरठ के शक्ति शस्त्रागार से यूएसए की .३५७ बोर की रगर जीपी १०० रिवाल्वर भी मिली है।

कश्मीर में तीन दिन में ३ की हत्या

भले केंद्र सरकार कश्मीर में हालात बेहतर होने की दावे कर रही हो, ज़मीनी हकीकत यह है कि घाटी में पिछ्हले तीन दिन में तीन लोगों की ह्त्या कर दी गयी है। यह सभी बाहरी लोग हैं जो काम के सिलसिले में कश्मीर में थे। पिछले करीब एक हफ्ते में आतंकियों ने कुल ४ लोगों की हत्या की है।

आतंकी एक स्ट्रेटेजी के तहत बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने १४ से  १६ अक्टूबर के बीच तीन लोगों की ह्त्या कर दी है। एक हफ्ते पहले शोपियां में आतंकियों ने एक सेब व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने १४ अक्टूबर को शोपियां में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर को गोली मार कर हलाक कर दिया।

सिलसिला यहीं नहीं थमा। आतंकियों ने पुलवामा में भी छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। ईंट-भट्ठे में मजदूरी करने वाले सेठी कुमार सागर छत्तीसगढ़ के बेसोली इलाके के रहने वाले थे। सागर जब एक अन्य नागरिक के साथ टहल रहे थे तभी काकपोरा रेलवे स्टेशन के पास निहामा इलाके में आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर के परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

अब बुधवार को शोपियां में आतंकियों ने दो पंजाबी व्यापारियों को गोली मार दी। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला था।

इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके बताया है कि शोपियां में आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए चरणजीत सिंह के शव को उनके पैतृक गांव फाजिल्का लाने के लिए सरकार जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के संपर्क में है। सीएम ने लिखा – ”पाकिस्तानी आतंकवादियों को नृशंस हमलों को जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। भारत सरकार कड़ी कार्रवाई करे।”

इन घटनाओं के अलावा आतंकियों ने शोपियां के शिरमाल गांव में सेब की बागबानी  करने वाले बागबान के साथ भी मारपीट की थी। मृतक की पहचान शरीफ खान के रूप में की गई थी।

फारूक की बहन, बेटी रिहा

प्रताप पार्क में धारा ३७० हटाने के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी समेत अन्य महिला प्रदर्शनकारियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। अब्दुल्ला की बहन सुरैया, उनकी बेटी साफिया और ११ अन्य महिलाओं को धारा १०७ के तहत १० हजार रुपये के निजी मुचलके और  ४० हजार रुपये की जमानत राशि का भुगतान करने के बाद रिहा किया गया। इन लोगों को केंद्रीय जेल श्रीनगर में बंद रहने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दी।

फिलीपींस में भूकंप आया, ५ की मौत

फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में ६.४ तीव्रता के भूकंप में कम से कम ५ लोगों की मौत हो गयी है जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। यह भूकंप बुधवार रात आया लेकिन अधिकारियों ने इसकी जानकारी गुरूवार को दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी कोटाबातो के दक्षिणी प्रांत फिलीपींस  में भूकंप के बड़े झटके के बाद करीब २०० आफ्टर शॉक्स महसूस किये गए जिससे लोग सहम गए।

भूकंप के बाद इलाके में कई घर ढह गए जिससे कई लोग घायल हुए हैं। हजारों घबराए लोगों को घरों, शॉपिंग मॉल और एक अस्पताल से बाहर भेज दिया गया।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता ६.४  मापी गई है। भूकंप का केंद्र सुल्तान कुदरत के तटीय प्रांत कोलंबो से ८ किलोमीटर (५ मील) की दूरी पर केंद्रित था। भूकंप की गहराई केवल १४ किलोमीटर (९ मील) थी।

भूकंप के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली की लाइनें धवस्त हो गईं। सैंटोस शहर के एक शॉपिंग मॉल में भी आग लग गई। फिलीपींस सरकार के मुख्य भूकंप विज्ञानी रेनाटो सोलीडम ने संभावित क्षति की आशंका को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों की जांच करने की सलाह दी है। राहत कार्य जारी हैं।

भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्‍स में नीचे लुढ़का

मोदी राज में भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्‍स (जीएचआई) में और नीचे लुढ़क गया है।  हालत यह है कि भारत न केवल दक्षिण एशियाई देशों में सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंच गया है, भयंकर आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे पड़ौसी पकिस्तान से भी बुरी जीएचआई हालत में है। ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स में भारत का स्‍कोर ३०.३ पाया गया है  जो सीरियस हंगर कैटेगरी में माना जाता है।

जीएचआई के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक २०१५ में जो भारत ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स में ९३बे नंबर पर था, आज दुनिया के कुल ११७ देशों में १०२ स्थान पर पहुँच गया है। मोदी सरकार भले पांच ट्रिलियन तक पहुँचाने का ढोल पीट रही हो, जीएचआई की नई रिपोर्ट चिंता पैदा करने वाली है।

ब्रिक्स देशों में भारत भुखमरी के मामले में सबसे बुरी हालत में है। पिछले साल भारत

जीएचआई रैंकिंग में ९७वें नंबर पर था। यह आंकड़े संकेत कर रहे हैं कि देश में वर्तमान शासन असली मुद्दों की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा।

याद रहे २०१५ में भारत ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स में ९३वें नंबर पर था। पाकिस्‍तान ही दक्षिण एशिया का इकलौता देश था जिसकी रैंकिंग हमसे कम थी। हालांकि २०१९ में पाकिस्तान खुद को बेहतर करते हुए ९४वें स्‍थान पर पहुँच गया है। इस लिहाज से भारत उससे ८ पायदान नीचे है।

भारत के सबसे बुरी खबर यह भी है कि जीएचआई ने अपनी रिपोर्ट में दक्षिण एशिया की खराब रैंकिंग का जिम्मेबार भारत को माना है। उसका कहना है कि भारत के खराब प्रदर्शन से दक्षिण एशिया की रैंकिंग गिरी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ६ से २३ महीने की उम्र वाले सिर्फ ९.६ फीसदी बच्‍चों को ही न्‍यूनतम डाइट मिलती है।

जीएचआई की इस रिपोर्ट में हमारे एक और पड़ौसी बांग्‍लादेश की प्रशंसा की गई है। यही नहीं एक और पड़ौसी नेपाल की रैकिंग में भी उछाल आया है।

ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स में २०१४ से २०१८ का डाटा है जिसे किसी देश में कुपोषित बच्‍चों के अनुपात, पांच साल से कम उम्र वाले बच्‍चे जिनका वजन या लंबाई उम्र के हिसाब से कम है और पांच साल से कम उम्र वाले बच्‍चों में मृत्‍यु दर जैसे तीन इंडीकेटर्स के आधार पर तैयार किया जाता है। जीएचआई में देशों को १०० प्‍वॉइंट्स पर रैंक किया जाता है। दस से कम प्‍वॉइंट्स ठीक हालात की तरफ इशारा करते हैं, २० से ३४.९ को   सीरियस हंगर कहा जाता है, ३५ से ४९.९ प्‍वॉइंट्स अलार्मिंग और ५० से ज्‍यादा प्‍वॉइंट्स बेहद अलार्मिंग कैटेगरी में माने जाते हैं।

अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका नहीं छोड़ेंगी कांग्रेस

भले हरियाणा में कांग्रेस की राजनीति के चलते अशोक तंवर प्रदेश अध्यक्ष पद और पार्टी से इस्तीफा दे चुके हों और यह भी कह चुके हों कि वे अन्य दल के लिए प्रचार  कर सकते हैं, उनकी पत्नी अवंतिका तंवर ने ऐलान किया है कि वे कांग्रेस में ही रहेंगी और गांधी परिवार की हमेशा ऋणी रहेंगी।

अवंतिका ने गुरूवार को कहा कि वह कांग्रेस में ही रहेंगी, क्योंकि वह कभी कांग्रेस नहीं छोड़ सकतीं। अवंतिका ने कहा – ”मैं कांग्रेस उम्मीदवार को ही वोट दूंगी। मैं गांधी परिवार की सारी उम्र ऋणी रहूंगी और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी। मेरे घर पर आज भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के होर्डिंग्‍स लगे हैं और उनको कभी नहीं हटाऊंगी।”

बता दें अवंतिका राजनीतिक परिवार में जमी-पलीं। वे ललित और गीतांजलि माकन की बेटी हैं जिनकी अतिवादियों ने हत्या कर दी थी जब वे सिर्फ छह साल की थीं। वे पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की नाती हैं और बाद के तमाम साल वे नाना-नानी (शंकरदयाल शर्मा परिवार) के साथ ही रहीं।

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि अवंतिका ने अपने माता-पिता के हत्यारे रणजीत सिंह गिल (कुक्की) को यह कहकर माफ़ कर दिया था कि उनके माता-पिता तो अब लौट नहीं सकते, किसी और के परिवार के बेटे की जान क्यों जाए। उन्होंने कुक्की की मर्सी पिटीशन पर हस्ताक्षर किये जिससे कुक्की की फांसी की सजा माफ़ हो गयी। कुक्की आज ब्लॉगर हैं और लुधियाना में खेलों से जुड़े हैं।

अवंतिका ने आज कहा कि उनके पति अशोक तंवर का भले जो फैसला है, वे खुद कांग्रेस में रहेंगी। अवंतिका के मुताबिक अशोकजी और मैं दोनों गांधी परिवार के जिंदगी भर ऋणी रहेंगे। ”मैं कांग्रेस नहीं गांधी परिवार का स्पोर्ट करती हूं। तीन पीढ़ियों से हम गांधी परिवार से जुड़े हैं। सब जानते हैं अशोक जी को किन कारणों से अपना फैसला लेना पड़ा।”

यह चर्चा रही है कि राहुल गांधी के समर्थक अशोक तंवर ने सूबे की स्थानीय राजनीति से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ी है। खुद अवंतिका का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अब पार्टी नहीं रही, बाप-बेटे की दुकान हो गई है। अशोक को पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा का विरोधी माना जाता है और उन्हें और सैलजा को प्रदेश कांग्रेस की कमान मिलने के बाद ही अशोक तंवर ने कांग्रेस से बाहर जाने का फैसला किया था।

अयोध्या पर फैसला सुरक्षित

अयोध्या मामले पर सर्वोच्च नयायलय में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है और २३ दिन में अदालत का फैसला आएगा। बुधवार को सुनवाई तय वक्त से एक घंटे पहले ही पूरी हो गयी।

अदालत ने कहा कि अगले तीन दिन तक इस मामले में दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं। अदालत में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार ४०वें दिन सुनवाई हुई। पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने साफ कर दिया कि शाम पांच बजे मामले में अंतिम सुनवाई होगी। हालांकि सुनवाई एक घंटे पहले चार बजे ही खत्म हो गई।

बुधवार को मुस्लिम और हिंदू पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें अदालत के सामने रखीं। दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तेज तरार बहस देखने को मिली। एक मौक़ा ऐसी भी आया जब मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के वकील की तरफ से पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया।