325 ज़िले कोरोना वायरस से सुरक्षित

एक तरफ़ जहाँ पूरा देश लॉकडाउन और इसके चलते तमाम दिक़्क़तों से परेशान है, वहीं इसके फ़ायदे भी दिख रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एक सुगम और अच्छा रास्ता आपसी दूरी रखना ही है। आपको सुखद आश्चर्य होगा कि देश के 325 ज़िले कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त है। इन ज़िलों में  कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह बात स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कही है। संयुक्त सचिव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बताया है कि देश के 325 ज़िले कोरोना वायरस से मुक्त हैं। उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए भी कहा और हिम्मत बँधायी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनेक स्वास्थ्य अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्र अधिकारी शामिल हुए।
संयुक्त सचिव ने बताया कि ज़िला स्तर पर कोविड-19 के प्रकोप के लिए योजनाएँ बनायी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने  चीन की दो कंपनियों द्वारा भारत को रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट सहित पांच लाख परीक्षण किट मिलने की जानकारी भी दी।
संक्रमित स्थानों पर बढ़ रहे कोरोना के मामले 
वहीं दूसरी ओर चिंता का विषय यह है कि संक्रमित वाली जगहों पर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 16 अप्रैल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 37 मौतें हुई हैं।
इन दिनों महाराष्ट्र में सबसे अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 165 से अधिक नये मामले संज्ञान में आये हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 3081 हो गयी है।