हिमाचल के सोलन में ईमारत गिरी, सेना के जवानों सहित ३० लोग मलबे में दबे

एक बड़े हादसे में हिमाचल के सोलन जिले के कुमारहट्टी के नजदीक एक होटल  भवन के गिरने से कम से कम ३० लोग मलबे के भीतर दब गए हैं। जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। जब यह हादसा हुआ उस समय सेना के कई जवान वहां भोजन कर रहे थे।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक यह हादसा कुमारहट्टी से करीब २ किलोमीटर दूर नाहन रोड पर हुआ है। भारी बारिश के चलते बिल्डिंग ढह गयी। बिल्डिंग गिरने से ३० से ३५ के बीच लोग उसमें फंस गए हैं। इनमें सेना के जवान भी शामिल हैं। प्रशासन ने भारी बारिश के बीच  रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

बचाव कार्य सोलन के एसडीएम रोहित राठौर के नेतृत्व में चल रहा है। इमारत गिरने के कारण का अभी पता नहीं है। हादसा जब हुआ उस समय होटल में सेना के जवान भोजन करने के लिए रुके हुए थे। यह जवान भी मलबे में दबे हो सकते हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची।