हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर खराबी

एक हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खामी होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा और उन्हें स्कूल-कालेज-दफ्तर पहुँचने में देरी हुई। अब समस्या को हल कर दिया गया है और मेट्रो सेवा सामान्य हो गई है।

तकनीकी खराबी से ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली लाइन में गड़बड़ हुई। बता दें तीन दिन पहले भी इसी लाइन पर यात्रियों को काफी देर तक कठिनाई झेलनी पड़ी थी।

ब्लू लाइन मेट्रो सेवाएं पिछले चार दिनों में तीन बार बाधित हुई हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने गुरुवार को ट्विटर पर यात्रियों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी लेकिन ज्यादातर यात्रियों, जो ट्विट्टर आदि इस्तेमाल नहीं करते, को स्टेशन पर आने के बाद ही दिक्कत की जानकारी हुई।