सस्ते किराए वाली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की होने वाली है शुरूआत, सभी सुविधाएं होगीं उपलब्ध

कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों और प्रवासी मजदूरों का शहरों से आवागमन आसान करने के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन आने वाली है। हालांकि इन ट्रेनों का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे और दो इंजन लगाए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर ट्रेन का पहला लुक वायरल हो रहा है ट्रेनों के कोच भगवा और स्लेटी रंग के दिख रहे है। यह कोच चेन्नई में तैयार किये जा रहे है। हालांकि रेलवे ने अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

चेन्नई की एक फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे इन कोचों की लागत 65 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। और इस साल के अंत तक इन्हें तैयार कर लिए जाने की उम्मीद है।

यह ट्रेन दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसे शहरों से इनका संचालन किया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों से इनकी कनेक्टिविटी रखी जाएगी।

इन ट्रेनों में बॉयो वैक्यूम टॉयलेट, पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम और हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट होंगे। लकड़ी की सीटों की बजाए इसमें आरामदायक सीटें होंगी। साथ ही कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।