संसद सुरक्षा चूक: गुरुवार को संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, 7 कर्मचारी सस्पेंड

संसद में बुधवार को हुई सुरक्षा चूक के चलते बड़ी कार्रवाई की गई है। लोकसभा सेक्रेटेरिएट के सात कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे साथ ही सर्वदलीय बैठक में भी इस मामले पर चर्चा की गर्इ थी। इस बैठक में विपक्षी दलों ने इसे गंभीर मामला बताया था और गृह मंत्री अमित शाह से लगातार विपक्ष सफाई मांग रहा है।

बता दें, गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसद में इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला।