राहुल गांधी ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से फोन पर की बातचीत

एक बड़े घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एनसीपी नेता शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले से फोन पर बात की। पवार के एनसीपी प्रमुख पद छोड़ने की घोषणा के बाद राहुल गांधी इकलौते नेता हैं, जिन्होंने सुले से बात की है।

अभी यह साफ़ नहीं है कि दोनों के बीच क्या बात हुई है। पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल है। सुले के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं शरद पवार के भतीजे अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को अध्यक्ष की दौड़ में आगे माना जाता है।

हालांकि, यह कहा जा रहा है कि नए अध्यक्ष के चयन के लिए शरद पवार ने जो समिति बनाई है उसमें ज्यादातर सदस्य शरद पवार को ही अध्यक्ष पद पर चाहते हैं। ऐसे में भी यदि शरद पवार मना करते हैं तो सुप्रिया सुले का एनसीपी अध्यक्ष बनना तय हो जाएगा।

अब राहुल गांधी की सुप्रिया सुले से बातचीत को दिलचस्प माना जा रहा है। कांग्रेस महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना गठबंधन में सहयोगी है और सरकार में साथ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एनसीपी अध्यक्ष को लेकर क्या फैसला होता है।