राजस्थान विधानसभा चुनाव:  अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान की तारीख अब 23 की जगह 25 नवंबर कर दी गर्इ है। चुनाव आयोग ने यह फैसला देवउठनी एकादशी को देखते हुए बदलाव किया गया है।

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि, “विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों की ओर से मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्मों में बात रखी गर्इ थी, इसलिए तारीख बदली जा रही है।”

बदला गया शेड्यूल में आधुसूचना और नामांकन की शुरुआत 30 अक्टूबर, नामांकन की तारीख 6 नवंबर, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 7 नवंबर, नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर, मतदान 25 नवंबर और वोटों की गिनती 3 दिसंबर रखी गर्इ है।

बता दें राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें है और कुल मतदाताओं की संख्या 5.26 करोड़ है। इनमें से 2.73 करोड़ पुरुष और 2.51 करोड़ महिला मतदाता है।