राजस्थान विधानसभा चुनाव: 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों में से 199 सीटों पर आज मतदान जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है इस सीट पर वोटिंग बाद में कराई जाएगी। राजस्थान में आज सुबह 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दें, 199 विधानसभा सीटों पर 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी और यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए मतदान केंद्रों पर 1 लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

लोक सभा ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में मतदान किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, “लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।”

वहीं दूसरी तरफ टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट ने मतदान किया है और कहा कि, “राज्य में जोरदार वोटिंग चल रही है। पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। लोग बेरोजगारी और महंगाई देख रहे हैं। लोग बदलाव चाहते हैं इससे कांग्रेस को फायदा होगा।”

कांग्रेस की ओर से इस बार प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय व अशोक चांदना शामिल है।

बीजेपी की ओर से इस बार प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान में हैं।

आपको बता दें, राजस्थान विधानसभा चुनाव में माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियां भी मैदान में हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस के 40 बागी भी मैदान में हैं।