राजस्थान के सीकर से पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया वार कहा- नाम बदलकर अपने पाप छुपा रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नए नाम ‘इंडिया’ पर तंज कसते हुए कहा कि, “यूपीए के कुकर्म याद ना आए इसलिए इन्होंने अपना बदलकर लिया है। कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी दिशाविहीन पार्टी बनकर रह गर्इ है।”

पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर में पहुंचे है और यहां उन्होंने पीएम किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की है। पीएम ने बताया कि कैसे केंद्र सरकार किसानों के खर्च कम करने के लिए कोशिशें कर रही है।

एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “विपक्ष यूपीए से इंडिया नाम रखकर अपने पाप छुपाने की कोशिश कर रहा है। पहले के जमाने में कोई कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगा लेती थी जिससे की लोग भ्रमित हो जाए और वे अपना धंधा पानी चला ले। कांग्रेस भी वहीं कर रही है।”

बता दें, राजस्थान में इस वर्ष विधानसभा चुनाव है और सभी पार्टियां इसकी तैयारी में लग गर्इ है। भाजपा ने राजस्थान के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है, नीति भी साफ है। इसी के चलते सत्ता पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।