राजस्थान के सीएम गहलोत के भाई के ठिकानों पर सीबीआई के छापे

केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों को विरोधी दलों के खिलाफ इस्तेमाल करने के कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के आरोपों के बीच सीबीआई ने शुक्रवार सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह भी अभी भी जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर यह छापेमारी की है और अभी भी जारी है। सीबीआई के यह छापेमारी फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में हुई है।

अग्रसेन इस मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। अब उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किये जाने की सूचना है। कई जगहों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में कुछ संदिग्धों पर नया मामला दर्ज किया है और इसी सिलसिले में यह छापेमारी हुई है।