यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता को किया रद्द

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता को रद्द कर दिया है। चुनाव में हो रही देरी की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने यह फैसला लिया है।

इससे पहले यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने मई के अंत में चुनाव के बारे में जानकारी नहीं देने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की भी धमकी दी थी।

बता दें, कुश्ती संघ का चुनाव 12 अगस्त को होना था किंतु इससे ठीक एक दिन पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखकर कहा था कि अगले 45 दिन भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं होगा तो भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया जाएगा।