मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, आज से उत्तर भारत के मौसम को बदलेगा मिजाज

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मौसम का मिजाज शनिवार से बदल सकता है। यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 अक्टूबर तक त्तर पश्चिम भारत में बारिश होगी। इसके अलावा दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल में भी अगले चार से पांच दिनों तक तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

आईएमडी ने बताया कि, मालदा, रायचूर, नागगोंडा, विशाखापट्टनम इत्यादि में मॉनसून की वापसी हो रही है। दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

इसके अलावा केरल, माहे, तमिलनाडु में 14 से 18 अक्टूबर तक तेज बारिश होगी। लक्षद्वीप की बात करें तो यहां 14 अक्टूबर साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 16 और 17 अक्टूबर को तेज बारिश के आसार है।

पूर्वी भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि अंडमान और निकोबार 16 से 18 अक्टूबर के बीच तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी भारत के दक्षिणी कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 14 से 16 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है।