मौसम विज्ञान विभाग: इस वर्ष जून से सितंबर माह के बीच सामान्य बारिश के अनुमान

भारत मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन में देश में सामान्य बारिश की जानकारी साझा की है। मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ एम. मोहपात्रा का कहना है कि 2022 के जून से सितंबर महीने के बीच सामान्य बारिश का अनुमान है।

हालांकि मॉनसून सीजन के दौरान जलवायु परिवर्तन का असर देखने को मिलेगा। यदि बात करे हाल के वर्षों की तो देश में हाई इंटेंसिटी रेनफॉल की फ्रीक्वेंसी बढ़ी वहीं दूसरी तरफ लो इंटेंसिटी रेनफॉल की फ्रीक्वेंसी घटी है और ठीक यही असर इस साल भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम जून से सितंबर तक 96 से 104 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है। वहीं 15 से 18 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने के भी आसार है। फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। और मौसम विज्ञान विभाग ने 14 से 18 अप्रैल के मध्य पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान और दिल्ली में लू से तापमान में बढ़ोतरी के आसार भी है।