महीने बाद देश भर में कोविड-19 के सबसे कम नए मामले आए सामने

डेढ़ महीने से कोविड-19 के मामलों में जो तेजी आ रही थी, वह अब उतार पर दिख रही है। पिछले 24 घंटे में हाल के एक महीने में सबसे कम 2, 862 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 44, 418, 585 हो गई है, हालांकि, एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों में 62.2 फीसदी कमी आई है।

इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 65,732 है। इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 527, 829 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 43, 825, 024 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 22,031 है। पिछले 24 घंटे में 26,36,224 वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 2,12,17,41,962 वैक्सीन हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 65,732 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.15 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.66 प्रतिशत हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 1.70 फीसदी है जबकि साप्ताहिक दर 2.64 फीसदी है।

देश में अभी तक कुल 4,38,25,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 212.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।