महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से सब्जियां महंगी

बेमौसम बारिश का कहर अब किसानों के साथ साथ शहर में रहने वालों को भी चपेट में लेने लगा है ।महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलें चौपट कर दी है इसका सीधा असर किचन पर पड़ा है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बेमौसम बारिश ने टमाटर, प्याज, मेथी, पत्ता गोभी, पालक धनिया जैसी सब्जियों चौपट कर दी हैंं। मौसमी फसल रबी बर्बाद हो गयी है। सब्जियों की किल्लत के चलते सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं। मार्केट में धनिया की कीमत लगभग ₹300 तक पहुंच गई है तो टमाटर ₹60 किलो अदरक ₹200 की कीमत छू रहा है। गाजर ₹100 किलो, मटर 160 किलो, भिंडी ₹100, ग्वार 120, पत्ता गोभी 80 फूलगोभी 100और फरसी ₹100 किलो बिक रही है।

मार्केट का कहना है कि सब्जियों की किल्लत इसी तरह बढ़ती रही तो सब्जियों की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की फसलों की बर्बादी के मद्देनजर मुआवजे के तौर पर 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।