ममता बोलीं, राष्ट्रपति चुनाव भाजपा के लिए होगा टेढ़ी खीर, विपक्ष ज्यादा मजबूत

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब राजनितिक दलों का ध्यान राष्ट्रपति के चुनाव पर चला गया है। भाजपा भले चार राज्यों में जीत गयी है, उसकी सीटें कुछ जगह पिछली बार से कम हो गयी हैं। इस मसले पर बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि
‘खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ है’।

ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा – ‘चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत के बावजूद आने वाले राष्‍ट्रपति पद के चुनाव को आसानी से न ले। यह जीत आसान नहीं होगी क्‍योंकि उस (भाजपा) के पास देशभर में मनोनीत प्रतिनिधियों की कुल संख्या का आधा भी नहीं है।’

टीएमसी नेता ने कहा कि ‘खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ है’ और जोड़ा कि ‘जिनके पास देश में कुल विधायकों के आधे भी नहीं, उन्‍हें बड़ी बड़ी बातें करने से बचना चाहिए।’ ममता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां, पिछली बार की तुलना में मजबूत हुई हैं।

ममता ने कहा – ‘राष्‍ट्रपति चुनाव इस बार भाजपा के लिए आसान नहीं होगा। विपक्षी पार्टियों के पास देशभर में उस (भाजपा) से ज्‍यादा विधायक हैं। ममता आने वाले समय में विपक्षी दलों को एकजुट कर सकती हैं, इस तरह  के कयास पहले से लगाए जा रहे हैं।