बढ़ते जा रहे देश में कोरोना के मामले, पिछले कल आए 12,591 नए मामले

कोविड-19 के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे। देश में पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मामले आये हैं जबकि अकेले राजधानी दिल्ली में नए मामलों की संख्या 1500 पार कर गयी है।

स्वास्थ्य महकमे के आज सुबह आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए केस सामने आए हैं। बीते दिन कोरोना वायरस के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे। कई राज्यों में लोगों ने दोबारा मास्क पहनने शुरू कर दिए हैं।

राजधानी दिल्ली में भी मेल बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में यहाँ 1500 से ज्यादा मामले आये हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। देश भर में कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 65,286 है जबकि ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 10,827 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,61,476 तक पहुंच गई।