बंगाल पंचायत चुनाव में शुरू हुई हिंसा अब तक जारी, 50 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद भी लगातार हिंसा जारी है। बीते 24 घंटों में हिंसा के चार और लोगों की मरने की खबर सामने आयी है। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 50 पर पहुंच गई हैं।

पुलिस का कहना है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ गुरुवार रात बैष्णबनगर इलाके के सिकास्ती गांव में एक लीची के बगीचे में बम बना रहा था और इस दौरान बम फट गया। इस विस्फोट में आलम शेख नाम के युवक का एक हाथ उड़ गया है वही कालू शेख नाम का अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।

भाजपा और टीएमसी दोनों दलों ने आरोप लगाए है कि उनके कार्यालय जलाने की कोशिश की गई। और दावे के मुताबिक हावड़ा जिले में एक भाजपा ग्राम पंचायत उम्मीदवार के आवास और दुकान में आग लगा दी गई। वहीं टीएमसी उम्मीदवार के गोदाम में आग लगा दी गई।बता दें, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने हिंसा प्रभावित ग्रामीण चुनावों में भारी जीत दर्ज की है। टीएमसी ने जिला परिषदों पर कब्जा कर लिया है। और 63,219 ग्राम पंचायत सीटों में से 35000 सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज कराई हैं।