पाकिस्तान में सुन्नी शिक्षक की हत्या के बदले 7 शिया शिक्षकों की हत्या

लंबे समय से अशांत चल रहे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरूवार को गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में 8 स्कूली शिक्षकों की हत्या कर दी गयी है। यह घटना जब हुई तब शिक्षक परीक्षाओं की ड्यूटी पर थे। इनमें एक शिक्षक सुन्नी और 7 शिया समुदाय के थे और इसे बदले में की गयी कार्रवाई बताया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को इसमें सांप्रदायिक हिंसा प्रतीत होती है। पुलिस के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ऊपरी कुर्रम जनजातीय जिले के पाराचिनार मुख्यालय में शालोजान रोड पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने तेरी मेंगल जनजाति (सुन्नी जनजाति) से संबंध रखने वाले मुहम्मद शरीफ नामक एक शिक्षक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

इस घटना से गुस्साए टेरी मेंगल आदिवासियों ने जिले के सरकारी तेरी मेंगल हाई स्कूल के स्टाफ रूम पर धावा बोल दिया और तोरी (शिया जनजाति) के सात शिक्षकों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सभी शिक्षक अपनी परीक्षा ड्यूटी करने के लिए स्कूल में थे।

इस हमले के बाद हमलावर फरार हो गए। किसी समूह या व्यक्ति ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह क्षेत्र सुन्नियों और शियाओं के बीच सांप्रदायिक संघर्ष के लिए जाना जाता है।