परसों के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा कोविड मामले, कुल संख्या घटकर 3.70 लाख हुई

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन पहले के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा मामले आये हैं, हालांकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या (एक्टिव मामले) घटकर 3,70,240 रह गई है। इस दौरान 514 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसमें केरल का बैकलॉग शामिल है।

सरकार की आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 30,615 नए मामले आए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा हैं। देश में अब कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गई है।

इस बीच राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में कुल 173.86 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 41,54,476 खुराक लोगों को दी गई है।

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 514 लोगों की कोविड से मौत हुई है। अब तक देश भर में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 9 हजार 872 हो गयी है।  राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 756 नए मामले सामने आए, 5 मरीजों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3,70,240 रह गई है। कुल संक्रमण दर भी 0.87 फीसदी हो गयी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.94 फीसदी हो गया है।