पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू, कई बड़े नेता मौजूद

पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू हो गई है। इस बैठक के लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना कल से ही शुरू हो गया था। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले को लेकर रणनीति बनाने और विपक्षी दलों की एकजुटता पर कई अहम मुद्दो पर इस बैठक में चर्चा होनी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक की अगुवाई कर रहे है। मीटिंग में आने वाले नेताओं में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एम के स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, फारूख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।

हालांकि, इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती को आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।