नेपाली विमान के हादसे की जगह का पता चला, 22 लोग थे सवार

नेपाल में हादसे का शिकार हुए निजी एयरलाइंस के विमान के हादसास्थल का पता लगा लिया गया है। इस हादसे में चार भारतीयों सहित 22 यात्री सवार थे और यह रविवार सुबह पहाड़ी जिले में लापता हो गया था। नेपाल की सेना ने सोमवार को कहा कि हादसे की जगह का पता लगा लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल की सेना ने एक ट्वीट में कहा – ‘खोज और बचाव दल ने विमान ‘के हादसा होने की जगह का पता लगा लिया है। अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।’ यह विमान उड़ान के दौरान लापता हो गया था और उसका कोई पता नहीं चला था।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सेना को जानकारी दी थी। यह प्लेन निजी कम्पनी तारा एयर का था और मनापति हिमालय के भूस्खलन प्रभावित लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा – ‘नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल पर पहुँच रही है।’

चार भारतीयों सहित प्लेन में 22 यात्री सवार थे। मस्टैंग पुलिस के मुताबिक टिटी के स्थानीय लोगों ने उसे फोन पर जानकारी दी थी कि उन्होंने घमाके जैसी कोई आवाज सुनी है। तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।