निर्भया मामले में नया डेथ वारंट जारी, २० मार्च को सुबह ५.३० बजे फांसी

निर्भया के चार दोषियों को फांसी देने के लिए नया डेथ वारंट जारी हो गया है। अब यह फांसी २० मार्च को सुबह ५.३० बजे होगी।

राष्ट्रपति ने बुधवार को ही चौथे दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज की थी जिसके बाद सभी चार दोषियों के कानूनी अधिकार इस्तेमाल हो गए थे। अब दोषियों को २० मार्च को सुबह ५.३० बजे फांसी का नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया है।

इससे पहले चारों दोषियों ने अपने-अपने वकीलों के जरिये बचाव के सभी कानूनी लाभ की कोशिश की थी लेकिन उनकी तमाम याचिकाएं सब तरफ से खारिज हो गयी थीं। दोषियों के वकील ने दावा किया था कि अभी उनके पास काफी विकल्प हैं और उनका उपयोग किया जाएगा।

इससे पहले चारों दोषियों के लीयते तीन बार डेथ वारंट जारी हुआ था लेकिन उसपर अमल नहीं किया जा सका था क्योंकि दोषियों के कुछ कानूनी विकल्प बचे हुए थे।