देश में एक दिन में 5,335 नए मामले, 20 फीसदी की बढ़ोतरी से बढ़ी चिंता

कोविड के मामले पिछले 24 घंटे में अचानक बढ़ गए हैं। हाल के महीनों में पहली बार यह आंकड़ा 5000 के पार निकला है। बीते 24 घंटे में 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ देश भर में 5,335 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रायल ने आज सुबह जो आंकड़े जारी किये उनके मुताबिक 5,335 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5334 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार चला गया है और 24 घंटे में 509 मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण के हालात से निपटने के लिए एमसीडी के अस्पतालों का मेयर ने जायजा लिया है।

कोरोना के नए मामलों की संख्या देखने के लिए पिछले 24 घंटे में 1,60,742 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक किए गए टेस्टों की संख्या कुल 92.23 करोड़ हो गई है।  देश में फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.89 फीसदी है।

हाल के हफ़्तों में 27 मार्च को 1805 मामले सामने आये थे जो 31 मार्च को बढ़कर 3095 हो गए। इसके बाद  पहली अप्रैल को 2994 मामले सामने आये जबकि 6 अप्रैल को जारी आंकड़ों के 24 घंटे में 5335 मामले सामने आये।