दिल्ली बिल पर मोदी सरकार को मिला वाईएसआर का साथ, राज्यसभा में पास होना तय!

दिल्ली अध्यादेश बिल के मामले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मोदी सरकार को समर्थन दे दिया है। रेड्डी का कहना है कि दिल्ली से जुड़े अध्यादेश के बिल पर केंद्र सरकार के पक्ष में है वहीं मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का वो विरोध करेगी।

राज्यसभा में सरकार का आंकड़ा 112 था जो बहुमत से 8 दूर था। किंतु रेड्डी की पार्टी के समर्थन के बाद ये आंकड़ा 113 हो गया है। वहीं सरकार को बीएसपी, जेडीएस और टीडीपी से समर्थन की उम्मीद है क्योंकि इन तीनों दलों के एक-एक सांसद हैं ऐसे में बिल के पक्ष में 124 वोट मिल सकते हैं और समर्थन 121 वोट चाहिए।

यदि बीजू जनता दल (बीजेडी) सदन से वॉक आउट करे तो बहुमत का आंकड़ा 115 ही रह जाएगा। और सरकार को बिल पास कराने में कोई परेशानी नहीं होगी।