दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर टला बड़ा हादसा, डीजीसीए कर रहा है जांच

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई थी जबकि उसी ट्रेक पर एक अन्य प्लेन लैंड करने की तैयारी में था। हालांकि एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया और हादसा टल गया।

सूत्रों के अनुसार, दोनों विमान 1.8 किमी या 1800 मीटर की दूरी पर थे और यदि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दूसरे विमान की मौजूदगी के बारे में चेतावनी नहीं दी होती तो भयंकर हादसा हो सकता था।

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ने बताया कि, दोनों को एक ही समय में अनुमति दी गई थी लेकिन एटीसी ने तुरंत नियंत्रण ले लिया। और ड्यूटी पर मौजूद एटीसी अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को टेक-ऑफ रद्द करने के लिए कहा।