दस दिन में कोरोना के नए मामलों में 10 हज़ार मरीजों की आई कमी

देश में कोविड-19 के मामलों में आया उछाल अस्थायी साबित हुआ है और अब रोज आने वाले मामलों की संख्या लगातार नीचे जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 3,720 नए मामले सामने आए हैं और रोजाना का पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.47 फीसदी रह गया है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 40,177 है जबकि रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 7,698 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,43,84,955 हो गई है।

इधर राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 9.74 फीसदी रही। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। हालांकि, राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी मौत का प्राथमिक कारण संक्रमण (कोरोना) नहीं था।