जो रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का था, जिन्होंने भारत के ही खिलाफ मार्च 2005 में अपने 100वें टेस्ट मैच में 184 रन की पारी खेली थी।

जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन यानी शनिवार को दोहरा शतक लगाकर इंजमाम के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। रूट ने अपना दोहरा शतक छक्का लगाकर पूरा किया। रूट का टेस्ट मैचों में यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक है।

रूट 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। रूट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाने का कारनामा कर दिखाया है।