जमीन घोटाला मामला: ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को छठी बार पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48 वर्षीय नेता हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए सोमवार को छठा समन जारी किया है।

हेमंत सोरेन से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज करने का कहा गया है। सूत्रों के अनुसार झारखंड सीएम को 12 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है।

बता दें, ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए छठा समन जारी किया है किंतु वह अभी तक एक भी बार नहीं पहुंचे है। साथ ही सोरेन ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और इसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा की भी मांग की है।

इससे पहले हेमंत सोरेन को ईडी ने अक्टूबर में समन जारी किया था। ईडी का आरोप है कि झारखंड में जमीन माफिया के जरिए भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के लिए एक बड़ा रैकेट चल रहा है।

इस पूरे मामले में ईडी ने अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें वर्ष 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल है।