गुजरात के अरवल्ली में सड़क हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की मौत

गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी। यह सभी तीर्थयात्री थे, जो अंबाजी की तरफ जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक तीर्थ यात्रियों को एक कार ने कुचल दिया। इनमें से सात की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक हादसे में साथ तीर्थयात्रियों की मौत हुई है जबकि पांच घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह हादसा सुबह करीब छह बजे अरवल्ली को बनासकांठा जिले से जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जहां प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर स्थित है। तीर्थयात्री पंचमहल जिले की कलोल तहसील से ताल्लुक रखते थे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। पटेल ने घायलों में से प्रत्येक के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है। सीएम ने अरवल्ली जिला कलेक्टर को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।