कोरोना के 3,275 नए मामले, 24 घंटे में 55 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटे में देश भर में 3,275 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन पहले से 2.1 फीसदी ज़्यादा हैं। इस दौरान इस अवधि में वायरस से 55 लोगों की जान चली गयी है।
देश में कोविड-19 से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 523,975 पहुंच गया है।  पिछले 24 घंटे में 3,010 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,47,699 हो गई है।

देश भर में पिछले 24 घंटे में 13,98,710 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। अब तक कुल 1,89,63,30,362 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में 4 म‌ई को कोरोना के 1354 न‌ए मामले आए जबकि एक मरीज की मौत हुई। यहाँ कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 17732 लोगों के टेस्ट किए गए और 1486 मरीज ठीक हुए। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5853 सक्रिय मामले हैं जबकि 1343 कंटोनमेंट जोन हैं।