केदारनाथ गौरीकुंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से दो बच्चों की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के केदारनाथ में गौरीकुंड में फिर से भारी बारिश के कारण भूस्खलन से नेपाली मूल के तीन बच्चे मलबे में दब गए हैं और इनमें से दो बच्चों की मौत हो गर्इ है व एक घायल है।

भूस्खलन की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घायल बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि, “आज बुधवार को गौरीकुंड में नेपाली मूल के तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। इस घटना में तीन ही बच्चों के दबने की सूचना थी। जिसमें बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष, छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष व एक छोटा बच्चा मलबे में दबे थे।”

हालांकि तीनो बच्चों को स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया। स्टीवी ठीक है।

वहीं उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है यात्रा रूट पर जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर ले और अपील की गर्इ है कि तय समय सीमा पर गंतव्य पर पहुंचे।