केंद्र के बाद अब कांग्रेस भी राजीव के हत्यारों की रिहाई को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी

कांग्रेस राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों की रिहाई के फैसले को चुनौती देने की तैयारी में है। हाल में सर्वोच्च न्यायालय ने इन दोषियों की रिहाई के आदेश दिए थे।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अगले कुछ दिन में सर्वोच्च अदालत में इस मसले पर नई पुनर्विचार याचिका दायर करने जा रही है। सर्वोच्च अदालत ने हाल में नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था।

सर्वोच्च अदालत का यह आदेश तमिलनाडु सरकार की अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर था। राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर अब कांग्रेस चुनौती देने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर कर रही है।

सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद कांग्रेस ने राजीव के हत्यारों की रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताया था। याद रहे इस मसले पर केंद्र सरकार पहले ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है और उसने इन दोषियों को रिहा करने के फैसले पर इस आधार पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नहीं सुना।