केंद्रीय कर्मचारियों का डीए तीन फीसदी बढ़ा, अब 34 फीसदी

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी बढ़ौतरी की घोषणा की है। यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया।

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। यह एक जनवरी 2022 से लागू होगा। इससे करीब 47.68 लाख कर्मचारियों की अलावा 68.62 लाख पेंशनर्स को भी फायदा होगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर हर साल 9544.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

डीए में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अब (उदहारण के लिए) 18,000 रुपये के मूल वेतन (बेसिक सैलरी) पर महंगाई भत्ता 6120 रुपये हो जाएगा। इसी तरह अधिकतम सैलरी स्लैब वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 19346 रुपये प्रति माह हो जाएगा।

यहाँ यह बता दें कि लॉक डाउन के चलते केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 18 महीने यानी पहली जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 के बीच डीए का भुगतान नहीं किया था, जिसकी अदायगी की कर्मचारी मांग कर रहे हैं।