काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़, देश छोड़ने के लिये कर रहे है जद्दोजहद

अमेरिकी सेना के जाने के कुछ दिनों बाद ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। कब्जे के बाद से ही लोग डर के कारण अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को छोड़कर भाग रहे है।

हवाई अड्डे पर बेहद अफरा तफरी मची हुई है। देश छोड़कर भागने के लिए लोग जद्दोजहद में लगे है। देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर जा चुके है और उनकी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं है कि वे देश छोड़कर कहां गये है। तालिबान के इतिहास में हिंसा इतनी ज्यादा है कि राष्ट्रपति नजीबुल्लाह को जान से मारने की कहानी भी उनके इतिहास में दर्ज है।

एयर इंडिया के विशेष विमान से अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचे लोगों के चेहरे पर तालिबान का खौफ साफ-साफ नजर आ रहा है। इन लोगों में अफगानिस्तान के नेता व मंत्री भी शामिल है। जो भारत मे शरण लेने यहां आए है।

अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचे लोगों की संख्या करीब 200 बताई जा रही है।