ईडी ने महादेव सट्टा एप पर लिया एक्शन, बरामद किए दस्तावेज और सैकड़ो करोड़ रूपये

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप महादेव सट्टा पर कार्रवाई की है। ईडी ने इस एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ भोपाल, कोलकाता, मुंबई में छापेमारी की है।

ईडी द्वारा की गई इस कार्रवाई में करीब 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज किया गया है। साथ ही इस छापेमारी में ईडी के हाथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी लगे है।

अधिकारियों ने बताया कि, महादेव ऑनलाइन बुक एप यूएई से चलाया जाता है। लेकिन कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं।

आपको बता दें, महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को सक्षम करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की व्यवस्था करने का एक प्रमुख सिंडिकेट हैं।