ईडी ने फेमा एक्ट के तहत बीबीसी पर दर्ज किया मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन (फेमा) एक्ट के तहत ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (बीबीसी) पर कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। कंपनी पर फॉरेन एक्सचेंज उल्लंघन का आरोप है।

आपको बता दें, इससे पहले फरवरी 2023 में आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली व मुंबई स्थित परिसरों में चोरी की जांच के तहत एक सर्वेक्षण अभियान किया था। और यह आरोप लगाया गया था कि ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों का गैर-अनुपालन और मुनाफे का ट्रांसफर किया गया था।