ईडी ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 10 दिनों रिमांड की मांग की, 2 बजे कोर्ट किया जाएगा पेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट से शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दस दिन की रिमांड की मांग की है। किंतु स्पेशल कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा है कि पहले मनीष सिसोदिया को दो बजे कोर्ट में पेश किया जाए इसके बाद ही आगे की सुनवाई होगी। कोर्ट ने जेल अथॉरिटी को सिसोदिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।

ईडी ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। और ईडी ने बताया था कि यह गिरफ्तारी सिसोदिया द्वारा मामले की जांच में सहयोग न करने की वजह से की गई है।

शुक्रवार को ईडी ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी लगाई थी और कोर्ट में बताया था कि मामला काफी बड़ा है और सभी तथ्यों को सत्यापित करने के लिए 10 दिन के रिमांड की जरूरत है।

आपको बता दें, मनीष सिसोदिया को ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है और इस मामले में ईडी मनी ट्रेल की जांच कर रही है। ईडी के अनुसार इस घोटाले में बड़े स्तर पर अवैध तरीके से रुपयों का लेनदेन किया गया है।