इजरायल और हमास के युद्ध में अब तक मारे गए 1600 के करीब लोग, इजरायल पीएम ने कहा- हालांकि ये युद्ध इजरायल ने शुरू नहीं किया है लेकिन इसे खत्म कर देगा

इजरायल और हमास युद्ध में अब तक 1600 के करीब लोग मारे जा चुके है। हालांकि इजरायल ने गाजा पट्टी पर पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है साथ ही पानी, बिजली और अन्य महत्वपूर्ण आपूर्तियों को भी बंद कर दिया है।

इस युद्ध में इजरायल के 900 से अधिक नागरिक मारे जा चुके है और फिलिस्तीन के 650 से अधिक नागरिकों की मौत हो गर्इ हैं। इजरायल को अमेरिका, फ्रांस, यूके, जर्मनी और इटली का समर्थन मिल रहा है। अमेरिका, फ्रांस, यूके, जर्मनी और इटली ने एकजुट समर्थन का ऐलान करते हुए हमास की निंदा की है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि, इजरायल ने यह युद्ध शुरू नहीं किया है लेकिन इसे खत्म कर देगा।

बता दें, हमास ने इजरायल को धमकी दी थी कि जब भी इजरायल बिना किसी चेतावनी के फिलिस्तीनी घरों पर बमबारी करेगा तो वह एक इजरायली बंदी को मार डालेगा।