अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 थी तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। यह भूकंप  पैन्गीन के पास केंद्रित रहा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गयी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अरुणाचल प्रदेश में पैन्गीन के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अरुणाचल का पैन्गीन क्षेत्र था। यह 1176 किलोमीटर उत्तर (एन) में था। भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार सुबह 6:56 बजे महसूस किये गए। यह भूकंप सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में आया।