अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की सेहत के लिए अच्छा ही होगा : थरूर

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी थरूर, जिन्हें कांग्रेस के भीतर गैर गांधी को अध्यक्ष बनाने का समर्थक माना जाता है, ने बुधवार को कहा कि उम्मीदवारों को आगे आकर लोकतांत्रिक रूप से काम करने वाली इस पार्टी के चुनाव में हिस्सा लेने दीजिए, यह पार्टी के लिए अच्छी बात होगी। वैसे उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की अपनी संभावना को ‘अटकल’ बताया और कहा यह चुनाव पार्टी की सेहत के लिए अच्छा है।

उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने की बात महज अटकल है। थरूर ने कहा – ‘मैंने कुछ घोषणा नहीं की है। मैंने सिर्फ यही कहा है कि चुनाव होना चाहिए और यह पार्टी के लिए अच्छा है। यदि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होता है तो इससे लोगों का ध्यान पार्टी की तरफ जाएगा और जनता पार्टी की कार्यशैली, विचारधारा, मूल्य, देश के प्रति उसके दृष्टिकोण की चर्चा करेगी, जो अच्छी बात है।’

शशी थरूर ने गांधी परिवार से किसी के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने को लेकर सीधा कमेंट नहीं किया अलवत्ता कहा कि ‘मैं पहले ही घोषणा कर चुका हूँ कि चुनाव नहीं लडूंगा। किसी अन्य व्यक्ति के इस शीर्ष पद को ग्रहण करने का मैं समर्थन करता हूँ। इसलिए, कई उम्मीदवारों को आगे आकर लोकतांत्रिक रूप से काम करने वाली इस पार्टी के चुनाव में हिस्सा लेने दीजिए, यह पार्टी के लिए अच्छी बात होगी।’