व्यापमं से जुड़ा खौफ पिछले दिनों तब और बढ़ गया जब टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु के बाद आशीष ने दावा किया कि अक्षय का इस घोटाले से जुड़े सात-आठ प्रमुख लोगों के नाम जान लेना ही उनकी मौत का कारण बना. इस पूरे कांड में मुख्यमंत्री की संदिग्ध भूमिका और एक व्हिसल-ब्लोअर होने के जोखिमों के बारे में आशीष चतुर्वेदी ने अमित भारद्वाज से बात की
व्यापमं कांड के विरोध में उतरने की क्या वजह रही?
मेरी कैंसर पीडि़त मां के प्रति डॉक्टरों के व्यवहार और स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार ने मुझे गुस्से से भर दिया था. दिसंबर 2011 में मेरी मां का देहांत हुआ और उसके दो साल बाद ही मेरे भाई की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई और तब मैंने प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) प्रवेशों में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार को देखकर इसकी कलई खोलने की ठान ली. मेरा पूरा विश्वास है कि इन अनैतिक गतिविधियों के चलते ही स्वास्थ्य विभाग में इतनी अव्यवस्थाएं हैं.
कब और कहां से इन खुलासों की शुरुआत हुई?
इसके लिए मैंने 2009 बैच के पीएमटी छात्र बृजेंद्र रघुवंशी के साथ पूरा एक साल बिताया. बृजेंद्र अवैध तरीके से मेडिकल प्रवेश करवाने वाले एक रैकेट से जुड़ा हुआ था. जुलाई 2011 में मैंने पीएमटी काउंसलिंग के नाम पर हो रहे गैर-कानूनी प्रवेशों पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया और घोटाले से जुड़े बड़े नामों जैसे डॉ. दीपक गुप्ता का नाम सामने लेकर आया. साथ ही इसमें मिलकर काम कर रहे निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संगठित नेटवर्क का भी खुलासा किया. इस स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर पीएमटी में हो रही इस धांधली से जुड़े 15 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
क्या इन सब खुलासों से आपकी सुरक्षा पर कोई असर पड़ा है?
जी बिलकुल, इन खुलासों के दौरान मुझ पर तकरीबन 10 बार हमला हुआ जिसमें कई बार मैं घायल भी हुआ. कई बार, कई जगहों पर, यहां तक कि मेरे घर पर भी मुझे अनजान हमलावरों ने मार देने या टुकड़े करके फेंक देने की धमकी दी. दो सालों में मेरे 70 निजी सुरक्षा अधिकारी बदले जा चुके हैं, कुछ ने मुझे मेरे कामों के भयानक परिणामों के प्रति चेताया भी है पर मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है.
Mr. Ashish has done an exemplary work and given the spate of deaths of people purportedly linked with Vyapam scam, his apprehension of threat to his life is not unfounded. May he get more strength to unravel culprits of deadly scam so that deserving students do not suffer from this menace and society as a whole is not saddled with incompetent medical professionals getting admissions through corrupt means. This scandal also throw light on inadequate handling of the probe by M P govt
Ashish jaise logo ke karan ye khel ujagar hua hai. subse badi baat shiv raj singh ka jhoot ujagar hua hai. aise chalak aadmi acting main mahir hai yadi ye rajniti main nahi hoto to duleep kumar ko piche chood deta.kai awardo se nawaja jata. ye kahawat hai sabko har samay bebkuf nahi babaya ja sakta hai.