पूर्वोत्तर के ‘इमिग्रेंटस’ को सुरक्षा
विजन डॉक्युमेंट में पूर्वोत्तरवासियों को शामिल करने की जल्दी में भाजपा ने एक बड़ी भूल कर दी है. भाजपा ने पूर्वोत्तर वासियों को इमिग्रेंटस कहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इमिग्रेंटस का मतलब ‘किसी देश का निवासी जिसने किसी दूसरे देश में स्थायी निवास ले लिया हो’. जो धारणा अब तक कही-सुनी जाती थी कि लोग पूर्वोत्तरवासियों को गैरभारतीय समझते हैं, विजन डॉक्युमेंट उसकी पुष्टि करता है. कायदे से पूर्वोत्तरवासियों के लिए माइग्रेंट्स (देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सें में बसने वाले लोग) शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए था. यह गलती भाजपा के गले की हड्डी बन सकती है. सुरक्षा की आश्वासन तो भाजपा ने दे दिया है लेकिन शाब्दिक तौर पर उसने पूर्वोत्तरवासियों को असुरक्षित कर दिया है.