भागवत के एक और बयान पर बवाल

New Imageराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत का एक और बयान विवादों में घिर गया है. रविवार को मुंबई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की स्वर्ण जयंती पर एक आयोजन में भागवत ने कहा था कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है और हिन्दुत्व उसकी पहचान है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इसके लिए उन पर निशाना साधते हुए उन्हें हिटलर कहा है. ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में उनका कहना है–हम लोग एक ही हिटलर को जानते थे. लेकिन यहां दो हैं. अब भारत को भगवान ही बचाए. इससे पहले उड़ीसा के कटक में भी भागवत ने कहा था कि सभी भारतीयों की सांस्कृतिक पहचान हिन्दुत्व है और वे इस महान संस्कृति के वंशज हैं. उनका तर्क था कि जब इंग्लैंड के निवासी को इंग्लिश, जर्मनी को जर्मन और अमेरिका को अमेरिकी कहा जाता है तो फिर हिन्दुस्तान के निवासियों को हिन्दू क्यों नहीं कहा जा सकता. दिग्विजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में भागवत से पूछा है कि जब हिन्दुत्व एक धार्मिक पहचान है, तो सनातन धर्म क्या है? उन्होंने संघ की तुलना तालिबान से करते हुए कहा है कि ऐसी सोच रखने वाले लोग देश की शांति को बिगाड़ रहे हैं.